Gold and Silver Price: ​​​​​सोने-चांदी की कीमतों में आ गई है गिरावट, आभूषण खरीदना हुआ सस्ता

Gold and Silver Price इस सप्ताह बुधवार को सोना 48500 रुपये और चांदी 68500 रुपये किलो थी। मंगलवार को भी सोने और चांदी का रेट इतना ही था। 21 जून को सोने की कीमत 45500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 72 हजार रुपये किलो हो गया था।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 12:20 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:32 PM (IST)
Gold and Silver Price: ​​​​​सोने-चांदी की कीमतों में आ गई है गिरावट, आभूषण खरीदना हुआ सस्ता
आभूषण के खरीदारों के लिए अच्‍छी खबर है। सोने ओर चांदी का रेट गिर गया है।

प्रयागराज, जेएनएन। अनलॉक के शुरुआती दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि होने से ज्वेलरी खरीदने वालों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ती थी। हालांकि पिछले सप्ताह से सोने और चांदी की कीमतों में पहले से काफी गिरावट हुई है। इससे ज्वेलरी खरीदना लोगों के लिए अब सस्ता हो गया है। आभूषण के शौकीन लोगों के लिए खरीदने का यह अच्‍छा अवसर भी है।

अनलाक की शुरुआत में इस रेट में था सोना-चांदी

अनलॉक की शुरुआत में सोना करीब 54 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट लगभग 77 हजार रुपये किलो था। हालांकि इस सप्ताह बुधवार को सोने का रेट 48500 रुपये और चांदी का दाम 68500 रुपये किलो रहा। मंगलवार को भी सोने और चांदी का रेट इतना ही था। सोमवार यानी 21 जून को सोने की कीमत 45500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 72 हजार रुपये किलो हो गया था।

पिछले सप्‍ताह सफेद व पीली धातु का सराफा बाजार में कीमत

पिछले सप्ताह में सोने-चांदी के दाम की बात करें तो 14 जून (सोमवार) को सोने का दाम 49900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 72000 रुपये किलो था। 15 जून (मंगलवार) को सोने का रेट घटकर 49150 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट बढ़कर 73000 रुपये किलो हो गया था। 16 जून (बुधवार) को पीली धातु का दाम 49700 रुपये प्रति 10 ग्राम था और चांदी का रेट 72600 रुपये किलो था।

18 जून को सोना 1100 रुपये दाम हुआ था कम

17 जून गुरुवार को सोने का दाम 49200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 71200 रुपये किलो थी। वहीं 18 जून (शुक्रवार) को सोने का रेट 1100 रुपये कम होकर 48600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। साथ ही चांदी का रेट 1300 रुपये छलांग लगाकर 72500 रुपये किलो हो गया था।

chat bot
आपका साथी