Gold and Silver Price: सोने-चांदी के रेट में फिर स्थिरता, कोरोना कर्फ्यू के बाद कीमत बढ़ गई थी

Gold and Silver Price सोमवार को गत शुक्रवार की तुलना में सोने और चांदी की कीमतों में क्रमश एक हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और 1000 रुपये किलो की बढ़ोतरी हुई थी। सोमवार को सोने का रेट बढ़कर 50500 और चांदी का दाम चढ़कर 73000 रुपये किलो हो गया था।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 01:43 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 04:35 PM (IST)
Gold and Silver Price: सोने-चांदी के रेट में फिर स्थिरता, कोरोना कर्फ्यू के बाद कीमत बढ़ गई थी
एक बार फिर सोने और चांदी के रेट में स्थिरता आ गई है।

प्रयागराज, जेएनएन। आभूषण प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर है। वह यह कि सोने और चांदी का रेट स्थित हा गया है। दो दिनों की साप्ताहिक बंदी के बाद सोमवार को जब सराफा बाजार खुला था तो सोने और चांदी की कीमतों में गत सप्ताह की तुलना में वृद्धि हुई थी। वहीं मंगलवार को दोनों धातुओं के रेट स्थिर रहे।

सोमवार को गत शुक्रवार की तुलना में सोने और चांदी की कीमतों में क्रमश: एक हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और एक हजार रुपये किलो की बढ़ोतरी हुई थी। सोमवार को सोने का रेट बढ़कर 50500 और चांदी का दाम चढ़कर 73000 रुपये किलो हो गया था। पिछले सप्ताह शुक्रवार को जब सराफा बाजार बंद हुआ था तो सोने का रेट 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 72000 रुपये किलो था।

इसके पहले कोरोना कर्फ्यू के समाप्त होने पर जब मंगलवार को सराफा बाजार खुला था तो सोने और चांदी के दामों में काफी उछाल आया था। शुद्ध सोने का दाम 50700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 73700 रुपये किलो हो गई थी। दूसरे दिन यानी बुधवार को भी सोने का रेट पांच सौ रुपये बढ़कर 51200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। हालांकि, चांदी की कीमत घटकर 73000 रुपये किलो हो गई थी। गुरुवार को सोने का रेट सात सौ रुपये प्रति 10 ग्राम कम हो गया था। हालांकि चांदी का रेट बुधवार जितना ही गुरुवार को भी 73000 रुपये किलो था।

बता दें कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू के लागू होने के पहले जब सराफा बाजार बंद हुआ था तो उस समय सोने की कीमत करीब 4800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 64-65 हजार रुपये किलो था। जबकि साल के शुरुआती माह जनवरी महीने में सोने के दाम की बात करें तो रेट 51500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 66700 रुपये किलो था।

chat bot
आपका साथी