Gold and Silver Price: अब सोने का रेट और हुआ धड़ाम, चांदी की कीमत स्थिर, आभूषण कारोबारियों को राहत

Gold and Silver Price गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को सोने के रेट में 250 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी हुई। शुक्रवार को सोने का रेट घटकर 48900 रुपये हो गया। चांदी का रेट 70000 हजार रुपये किलो रहा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 09:10 AM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 05:08 PM (IST)
Gold and Silver Price: अब सोने का रेट और हुआ धड़ाम, चांदी की कीमत स्थिर, आभूषण कारोबारियों को राहत
सोने के रेट में और भी कमी होने से आम लोगों के साथ सराफा व्‍यवसायियों को राहत हुई है।

प्रयागराज, जेएनएन। करीब एक सप्ताह तक सोने के रेट में उछाल होने के बाद दाम में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार को सोने के रेट में और कमी दर्ज हुई। हालांकि चांदी का रेट स्थिर रहा। इससे जहां आभूषण कारोबारियों को राहत मिली है। वहीं सोने-चांदी के गहने बनवाने लोगों के चेहरे भी खिल गए हैं।

प्रति 10 ग्राम सोने में 250 रुपये की कमी

बता दें कि गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को सोने के रेट में 250 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी हुई। शुक्रवार को सोने का रेट घटकर 48900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी का रेट 70000 हजार रुपये किलो रहा। गुरुवार को सोने का रेट 49150 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 70000 रुपये किलो था।

इस सप्‍ताह लगातार दो दिन सोने-चांदी की कीमत घटी

इस सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को सोने और चांदी की कीमतें टूटने के बाद दो दिनों से लगातार रेट में कमी दर्ज हुई थी। गुरुवार को सोने का रेट स्थिर होने के बाद शुक्रवार को रेट धड़ाम हो गया। गुरुवार को चांदी का दाम चढ़ गया था लेकिन, शुक्रवार को स्थिर रहा। अगर सोमवार और मंगलवार की बात करें तो सोने का रेट 49700 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी का रेट 70 हजार रुपये किलो था।

आभूषण कारोबारियों का यह कहना है

पिछले सप्ताह शुक्रवार को सराफा बाजार के बंद होने पर सोने का रेट 50200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 71500 रुपये प्रति किलो था। जबकि गत गुरुवार को सोने का रेट 50500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 71500 रुपये किलो थी। सराफा कारोबारियों का कहना है कि सोने और चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर होती हैं। इसलिए जब इन धातुओं के दाम में तेजी आती है तो रेट बढ़ जाता है। मूल्य में गिरावट होने पर दाम कम हो जाता है।

chat bot
आपका साथी