Gold and Silver Price: सोने का दाम है स्थिर तो चांदी ने लगाई पांच सौ रुपये की छलांग

Gold and Silver Price 18 जून को सोने का रेट 1100 रुपये कम होकर 48600 था और चांदी का रेट 72500 रुपये किलो हो गया था। प्रयाग सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी का कहना है कि सोने का रेट फिलहाल कमोवेश ऐसे ही रहने के आसार हैं।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 08:17 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 04:04 PM (IST)
Gold and Silver Price: सोने का दाम है स्थिर तो चांदी ने लगाई पांच सौ रुपये की छलांग
अनलॉक के शुरुआती दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि हुई थी।

प्रयागराज, जेएनएन। सोने के रेट में तीन दिनों से किसी तरह का उतार-चढ़ाव नहीं हुआ, दाम स्थिर बना है। लेकिन, गुरुवार को चांदी के दाम ने फिर छलांग लगाई। सोने का रेट 23 जून यानी बुधवार जितना ही 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी का दाम पांच सौ रुपये चढ़कर 69 हजार रुपये किलो हो गया। बुधवार को चांदी का रेट 68500 रुपये किलो था।

अनलॉक के शुरुआती दिनों में चढ़ा था सोने और चांदी का भाव

अनलॉक के शुरुआती दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि हुई थी। लेकिन, करीब दो सप्ताह से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट होने लगी थी।

45500 तक पहुंच गया था सोने का भाव

22 जून मंगलवार को भी सोने का रेट 48800 और चांदी का रेट 68500 रुपये था, जबकि सोमवार यानी 21 जून को सोने की कीमत 45500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 72 हजार रुपये किलो था। अगर पिछले सप्ताह में इन दोनों धातुओं के दामों की बात करें तो 14 जून (सोमवार) को सोने का दाम 49900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 72000 रुपये किलो था। 15 को (मंगलवार) को सोने का रेट घटकर 49150 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट बढ़कर 73000 रुपये किलो हो गया था। 16 (बुधवार) को पीली धातु का दाम 49700 रुपये प्रति 10 ग्राम था और चांदी का रेट 72600 रुपये किलो था। 17 गुरुवार को सोने का दाम 49200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 71200 रुपये किलो थी। 18 जून (शुक्रवार) को सोने का रेट 1100 रुपये कम होकर 48600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था और चांदी का रेट 1300 रुपये छलांग लगाकर 72500 रुपये किलो हो गया था। प्रयाग सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी का कहना है कि सोने का रेट फिलहाल कमोवेश ऐसे ही रहने के आसार हैं।

9999

chat bot
आपका साथी