Gold and Silver Price: सराफा बाजार में सोने का रेट तो स्थिर है लेकिन चांदी और लुढ़की

Gold and Silver Price सराफा बाजार में सोने का दाम तो स्थिर है लेकिन चांदी का रेट गिरा है। प्रयाग सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी का कहना है कि सोने और चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करता है। इसलिए इसमें कमी और वृद्धि होती रहती है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 01:28 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 05:21 PM (IST)
Gold and Silver Price: सराफा बाजार में सोने का रेट तो स्थिर है लेकिन चांदी और लुढ़की
प्रयागराज के सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत जानें।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इस सप्ताह के पहले दो दिनों में सोने की कीमत में कमी अथवा वृद्धि नहीं हुई। यानी हम यह कह सकते हैं कि शुक्रवार की तुलना में सोमवार और मंगलवार को सोने का रेट स्थिर रहा। अब चांदी की बात करते हैं। चांदी की कीमत में दोनों दिन गिरावट ही दर्ज हुई है। सोने का रेट मंगलवार को भी सोमवार की ही तरह 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी की कीमत में पांच सौ रुपये किलो की कमी हुई।

सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत

सोमवार को चांदी का रेट 69700 रुपये किलो था, जबकि मंगलवार को घटकर 69200 रुपये किलो हो गया। पिछले शुक्रवार 16 जुलाई को भी सोने का दाम 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी की कीमत 70 हजार रुपये किलो रही। पिछले सप्ताह के शुरुआत की बात करें तो सोमवार 12 जुलाई को सोने की कीमत 49300 रुपये और चांदी का रेट 69500 रुपये किलो था। मंगलवार 13 जुलाई को सोने का रेट 49500 रुपये और चांदी का रेट 71 हजार रुपये किलो था।

पिछले सप्‍ताह के रेट पर भी नजर डालें

14 जुलाई को सोने का रेट 49500 प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 70 हजार रुपये किलो थी। 15 जुलाई को सोने का रेट 50 हजार और चांदी की कीमत 70500 रुपये किलो थी। उसके पहले के सप्ताह में पांच जुलाई को सोने का रेट 49250 रुपये और चांदी की कीमत 71500 रुपये किलो थी। छह जुलाई को सोने की कीमत 48900 और चांदी का रेट 71200 रुपये किलो था। सात जुलाई को सोना 48500 रुपये और चांदी 71500 रुपये किलो थी।

आठ जुलाई को सोने का रेट 49300 रुपये और चांदी की कीमत 70800 रुपये किलो थी। नौ जुलाई शुक्रवार को सोने का दाम 49500 और चांदी का रेट 70500 रुपये किलो था।

क्‍या कहते हैं सराफा व्‍यापार मंडल के अध्‍यक्ष

प्रयाग सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी का कहना है कि सोने और चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करता है। इसलिए इसमें कमी और वृद्धि होती रहती है।

chat bot
आपका साथी