Gold and Silver Price: सोने का दाम कम, अभी रेट और गिरेगा, चांदी के दाम में भी नरमी के आसार

Gold and Silver Price आंशिक कोरोना कर्फ्यू के लागू होने के पहले जब सराफा बाजार बंद हुआ था तो उस समय सोने की कीमत करीब 4800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 64-65 हजार रुपये किलो था। सराफा कारोबारियों रेट में कमी की संभावना जताई है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 10:57 AM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 10:57 AM (IST)
Gold and Silver Price: सोने का दाम कम, अभी रेट और गिरेगा, चांदी के दाम में भी नरमी के आसार
सोने के दाम और कम होने की उम्‍मीद सराफा कारोबारियों ने जताई है।

प्रयागराज, जेएनएन। पिछले सप्ताह अनलॉक में सराफा बाजार खुलने पर दो दिनों के बाद सोने की रेट में नरमी आ गई। चांदी का दाम भी रेट भी कम हो गया था। वहीं दो दिनों की साप्ताहिक बंदी के बाद सोमवार को सराफा बाजार के खुलने पर कारोबारी रेट में और कमी होने की उम्मीद जता रहे हैं। यह आभूषण प्रेेमियाें के लिए अच्‍छी खबर है।

एक माह बाद सराफा बाजार खुला तो सोने-चांदी ने ली थी उछाल

एक महीने के बाद विगत मंगलवार को खुले सराफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में काफी उछाल आया था। शुद्ध सोने का दाम 50700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 73700 रुपये किलो हो गई थी। सोने का रेट बुधवार को पांच सौ रुपये बढ़कर 51200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी घटकर 73000 रुपये किलो हो गई थी। गुरुवार को सोने का रेट सात सौ रुपये प्रति 10 ग्राम कम हो गया था। चांदी का रेट बुधवार जितना ही गुरुवार को भी 73000 रुपये किलो था। शुक्रवार को सोने का रेट 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 72000 रुपये किलो हो गया था।

कोरोना कर्फ्यू से पहले जानें किस भाव में था सोना-चांदी

बता दें कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू के लागू होने के पहले जब सराफा बाजार बंद हुआ था तो उस समय सोने की कीमत करीब 4800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 64-65 हजार रुपये किलो था। साल के शुरुआती माह जनवरी महीने में सोने के दाम की बात करें तो रेट 51500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 66700 रुपये किलो था। सराफा कारोबारियों को उम्मीद है कि पिछले सप्ताह के आखिरी दो दिनों में सोने के दाम में गिरावट हुई थी, उससे सोमवार को भी रेट में कमी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी