Gold and Silver Price: सोना ने इस साल के उच्‍च रिकार्ड को तोडा, जनवरी में उच्‍च रेट पर था सोना

कोरोना कर्फ्यू के समाप्त होने पर सोने और चांदी के दामों में काफी उछाल आया था। शुद्ध सोने का दाम 51700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 73700 रुपये किलो हो गई थी। जनवरी महीने में सोने का रेट 51500 रुपये प्रति 10 ग्राम अधिकतम था।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 01:58 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 01:58 PM (IST)
Gold and Silver Price: सोना ने इस साल के उच्‍च रिकार्ड को तोडा, जनवरी में उच्‍च रेट पर था सोना
सोना इस वर्ष के उच्‍च रेट से आगे निकल गया है। जनवरी माह में सोने का उच्‍च रेट था।

प्रयागराज, जेएनएन। अनलॉक में सराफा बाजार के खुलने पर सोने का रेट जनवरी महीने के दाम से आगे निकल गया। यानी इस वर्ष के उच्‍च रेट को पार कर लिया है और नए उच्‍च रेट पर काबिज हो गया है। कोरोना कर्फ्यू लगने के पहले सराफा बाजार में सोने का रेट 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे ही था। लेकिन, अनलॉक में सोने का रेट एक दिन छोड़कर अन्य दिनों में 50 हजार रुपये से ऊपर ही बना रहा।

दो दिनों (शनिवार व रविवार) की साप्ताहिक बंदी के बाद पिछले सप्ताह सोमवार को जब सराफा बाजार खुला था तो सोने और चांदी की कीमतों में उसके पहले के शुक्रवार की तुलना में क्रमश: एक हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के दाम में भी एक हजार रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई थी। इससे सोने का रेट बढ़कर 50500 और चांदी का दाम चढ़कर 73000 रुपये किलो हो गया था।

वहीं मंगलवार को दोनों धातुओं के रेट स्थिर हो गए थे। बुधवार को सोने के रेट में दो सौ रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के दाम में डेढ़ हजार रुपये किलो की कमी दर्ज हुई थी। इससे सोने का रेट घटकर 50300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 71500 रुपये किलो हो गया था। गुरुवार को सोने का दाम 50100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 73000 रुपये किलो था।

इसके पहले वाले सप्ताह में शुक्रवार को जब सराफा बाजार बंद हुआ था तो सोने का रेट 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 72000 रुपये किलो था। कोरोना कर्फ्यू के समाप्त होने पर जब मंगलवार को सराफा बाजार खुला था तो सोने और चांदी के दामों में काफी उछाल आया था। शुद्ध सोने का दाम 51700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 73700 रुपये किलो हो गई थी। जनवरी महीने में सोने का रेट 51500 रुपये प्रति 10 ग्राम अधिकतम था।

chat bot
आपका साथी