Gold and Silver Price: सोने के दाम में नरमी, चांदी और फिसली, जानें सराफा बाजार का हाल

Gold and Silver Price आभूषण प्रेमियों के लिए राहत की खबर है कि सोने के साथ ही चांदी का भी रेट घट गया है। हालांकि सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव भी नजर आ रहा है। ऐसे में भाव घटने और बढ़ने के आसार हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:00 AM (IST)
Gold and Silver Price: सोने के दाम में नरमी, चांदी और फिसली, जानें सराफा बाजार का हाल
सराफा बाजार में सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव है। अब सोने और चांदी के दाम घटे हैं।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना है। बुधवार की तुलना में गुरुवार को सोने के रेट में 1100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के दाम में तीन सौ रुपये प्रति किलो की कमी हुई। सोने का रेट 47500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 64200 रुपये किलो थी। शुक्रवार को भी इन धातुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बने रहने के आसार हैं।

सोमवार को सोना 48200 रुपये में था

सोमवार को सोने का रेट 48200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 65300 रुपये किलो था। मंगलवार को सोने का रेट 48900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 65600 रुपये किलो था। बुधवार को सोने का रेट 48900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 64500 रुपये किलो हो गई।

जानें, पिछले सप्‍ताह सोने-चांदी का दाम

अगर पिछले सप्ताह में इन धातुओं की बात करें तो सोमवार को सोने का रेट 48800 और चांदी का दाम 66 हजार रुपये किलो था। मंगलवार को सोने का रेट 48950 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 65200 रुपये किलो था। बुधवार को सोने का दाम 48700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65400 रुपये किलो था। गुरुवार और शुक्रवार को भी सोने का दाम 48500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65600 रुपये किलो था। शनिवार को सोने का रेट 48400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 64700 रुपये किलो था।

सोने का रेट 49050 रुपये तक पहुंचा था

उसके पहले के सप्ताह में इन धातुओं की कीमतों पर नजर दौड़ाएं तो सोमवार को सोने का रेट 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी का रेट 66 हजार रुपये किलो हो गया था। मंगलवार को सोने का दाम 49 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 65500 रुपये किलो था। बुधवार को सोने का रेट 49 हजार और चांदी का दाम 65400 रुपये किलो था। गुरुवार को भी सोने का रेट 49 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65300 रुपये किलो था। शुक्रवार को सोने का रेट 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 64800 रुपये किलो था। शनिवार को सोने का रेट 49050 और चांदी का दाम 66 हजार रुपये था।

chat bot
आपका साथी