Gold and Silver Price: कोरोना काल में सोना ने लगाई लंबी छलांग, हुआ पचास हजारी, चांदी ने तोड़ा पिछला रिकार्ड

Gold and Silver Price मंगलवार की तुलना में सोने की कीमत में 800 रुपये की वृद्धि होने के साथ बुधवार को सोना 50500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी भी 700 रुपये की छलांग लगाते हुए 70300 रुपये किलो हो गई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 09:22 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 09:22 AM (IST)
Gold and Silver Price: कोरोना काल में सोना ने लगाई लंबी छलांग, हुआ पचास हजारी, चांदी ने तोड़ा पिछला रिकार्ड
सोने और चांदी की कीमत कोरोना वायरस संक्रमण काल में तेजी से बढ़ रही है।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया में बने हालात की वजह से सोने की कीमत में उछाल का सिलसिला बना है। चांदी ने भी छलांग लगाते हुए अपना पिछला रेकार्ड तोड़ दिया है। बुधवार को सोना 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर गया।

सोना 50500 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 70300 रुपये किलो हुई

मंगलवार की तुलना में सोने की कीमत में 800 रुपये की वृद्धि होने के साथ बुधवार को सोना 50500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी भी 700 रुपये की छलांग लगाते हुए 70300 रुपये किलो हो गई। मंगलवार को सोने की कीमत 49800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 69600 रुपये किलो रही।

जानें, पिछले कुछ दिनों में सोने-चांदी का रेट

सोने के रेट में पिछले गुरुवार से लगातार उछाल का रुख है। गुरुवार को सोने के रेट में आठ, शुक्रवार को 100 और शनिवार को 200 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई थी। रविवार को सराफा बाजार बंद था। सोमवार को बाजार खुलने पर 200 रुपये प्रति 10 ग्राम और मंगलवार को 300 रुपये का इजाफा हुआ था। बुधवार को तो 50 हजार रुपये का आंकड़ा पार हो गया। दो दिन स्थिर रहने के बाद मंगलवार को चांदी में उछाल आया था। बुधवार को तो चांदी ने रिकार्ड तोड़ दिया।

बोले, प्रयाग सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष

बता दें कि सोमवार को सोने का दाम 49500 और चांदी की कीमत 69500 रुपये किलो थी। सोने के दाम में इतनी तेजी इस साल के शुरुआत यानी जनवरी महीने में हुई थी, जब सोने का रेट 50 हजार रुपये के आंकड़े को छुआ था। उसके बाद सोने की कीमतों में लगातार कमी होने लगी थी। हालांकि, इधर कोरोना के कारण जो हालात बन गए हैं उससे सोने की कीमतों में फिर से उछाल शुरू हो गया है। प्रयाग सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी का कहना है कि चांदी ने रिकार्ड तोड़ दी। सोना भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।

9999

chat bot
आपका साथी