Gold and Silver Price: इस साल का उच्‍च रिकार्ड तोडऩे के करीब पहुंचकर फिसला सोना, चांदी का दाम स्थिर

Gold and Silver Price अगर इस सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों की बात करें तो दोनों धातुएं टूट गई थीं। उसके बाद भी दो दिनों तक लगातार रेट में कमी दर्ज हुई थी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 10:11 AM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 10:11 AM (IST)
Gold and Silver Price: इस साल का उच्‍च रिकार्ड तोडऩे के करीब पहुंचकर फिसला सोना, चांदी का दाम स्थिर
सोना इस वर्ष अपने उच्‍च कीमत के निकट पहुंच चुका था, इसके बाद अब रेट कम हो रहा है।

प्रयागराज, जेएनएन। सोने के रेट ने इस साल का उच्‍च रिकार्ड जनवरी महीने में तोड़ा था। जब सोने का रेट चढ़कर 51500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। उसके बाद से सोने के रेट में गिरावट होनी शुरू हुई तो बीच में रेट फिसलकर करीब 46 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ पहुंचा। पिछले महीने सोने ने फिर रफ्तार पकडऩा शुरू किया तो आंकड़ा 50500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। वहीं इधर सोने के रेट में फिर गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ तो शुक्रवार को सराफा बाजार के बंद होने पर रेट 48900 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी का दाम 70 हजार के आंकड़े पर टिका रहा।

सप्‍ताह भर में सोने-चांदी की कीमत यह थी

अगर इस सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों की बात करें तो दोनों धातुएं टूट गई थीं। उसके बाद भी दो दिनों तक लगातार रेट में कमी दर्ज हुई थी। गुरुवार को सोने का रेट स्थिर होने के बाद शुक्रवार को फिर रेट धड़ाम हो गया था। हालांकि, गुरुवार को चांदी का दाम चढ़ गया था लेकिन, शुक्रवार को रेट फिर स्थिर हो गया था।

पिछले सप्‍ताह 50200 रुपये था सोने का रेट

पिछले सप्ताह शुक्रवार को सराफा बाजार के बंद होने पर सोने का रेट 50200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 71500 रुपये प्रति किलो था। सराफा कारोबारियों का कहना है कि सोने और चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर होती हैं। इसलिए जब इन धातुओं के दाम में तेजी आती है तो रेट बढ़ जाता है। मूल्य में गिरावट होने पर दाम कम हो जाता है।

chat bot
आपका साथी