Gold and Silver Price: सराफा बाजार में सोने के बाद चांदी की कीमत में भी आ गई है गिरावट

Gold ans Silver Price गुरुवार को सोने का रेट 50 हजार और चांदी की कीमत 70500 रुपये किलो थी। सोमवार को सोने-चांदी की कीमत गिरी। फिर तीन दिन तक सोने के रेट में तेजी दर्ज की गई। 14 जुलाई को सोना 49500 रुपये और चांदी 70 हजार रुपये में थी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 09:26 AM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 09:26 AM (IST)
Gold and Silver Price: सराफा बाजार में सोने के बाद चांदी की कीमत में भी आ गई है गिरावट
सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत कम-ज्‍यादा हो रही है। अब सोने के साथ चांदी का रेट कम हो गया।

प्रयागराज, जेएनएन। तीन दिन लगातार सोने की कीमत में तेजी होने के बाद शुक्रवार को फिर सोने का रेट गिर गया। चांदी की कीमत में भी कमी हुई। गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को सोने के रेट में 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। वहीं चांदी के रेट में भी 500 रुपये किलो की गिरावट हुई है। शुक्रवार को सोने का रेट 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 70000 हजार रुपये किलो रही।

गुरुवार को सोने का रेट 50 हजार और चांदी की कीमत 70500 रुपये किलो थी। सोमवार को सोने और चांदी की कीमत में गिरावट हुई थी। उसके बाद तीन दिन तक सोने के रेट में तेजी दर्ज की गई। बुधवार 14 जुलाई को सोने का रेट 49500 प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 70 हजार रुपये किलो थी। मंगलवार 13 जुलाई को सोने का रेट 49500 रुपये और चांदी का रेट 71 हजार रुपये किलो था। सोमवार 12 जुलाई को सोने की कीमत 49300 रुपये और चांदी का रेट 69500 रुपये किलो था।

पिछले सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों पर गौर करें तो सोमवार पांच जुलाई को सोने का रेट 49250 रुपये और चांदी की कीमत 71500 रुपये किलो थी। मंगलवार छह जुलाई को सोने की कीमत 48900 और चांदी का रेट 71200 रुपये किलो था। बुधवार सात जुलाई को सोने का रेट 48500 और चांदी की कीमत 71500 रुपये किलो थी। गुरुवार आठ जुलाई को सोने का रेट 49300 और चांदी की कीमत 70800 रुपये किलो थी। इसी प्रकार नौ जुलाई शुक्रवार को सोने का दाम 49500 और चांदी का रेट 70500 रुपये किलो था।

chat bot
आपका साथी