Lightning During Rain : प्रयागराज के घूरपुर में वज्रपात से बालिका की मौत, दो बच्‍चों समेत तीन झुलसे

अपने बाबा के साथ बच्‍चे खेत में धान की नर्सरी के काम में जुटे थे। इसी दौरान वज्रपात हुआ। वज्रपात की जद में आने से बालिका की मौत हो गई जबकि परिवार के तीन लोग झुलस गए।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:50 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 09:21 AM (IST)
Lightning During Rain : प्रयागराज के घूरपुर में वज्रपात से बालिका की मौत, दो बच्‍चों समेत तीन झुलसे
Lightning During Rain : प्रयागराज के घूरपुर में वज्रपात से बालिका की मौत, दो बच्‍चों समेत तीन झुलसे

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज में आसमानी कहर इन दिनों बरप रहा है। बारिश के बीच वज्रपात होने से पिछले कुछ दिनों में कई लोगाें की मौत हो चुकी है। अब बुधवार को भी आकाशीय बिजली घूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कांटी के मजरा ठनठनवा में गिरी। इसकी जद में आने से 10 वर्षीय बालिका की मौत हो गई, जबकि दो बच्‍चों समेत एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गए। इलाज के लिए उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

खेत में बच्‍चे बाबा के साथ काम कर रहे थे

कांटी गांव के मजरा ठनठनवा निवासी 55 वर्षीय जगदीश बिंद परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार की दोपहर वह अपने खेत में धान की नर्सरी के काम में जुटे थे। उनके साथ उनके पुत्र की 10 वर्षीय पुत्री मेनका, मेनका का चार वर्षीय भाई शिवा और आठ वर्षीय बहन ममता भी बाबा के काम में हाथ बंटा रहे थे।

झुलसे लोगों को सीएचसी जसरा में भर्ती कराया

इसी दौरान आसमान में छाए घने बादलों के बीच बारिश होने लगी। फिर गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी। खेत में काम कर रहे ये सभी चारों लोग वज्रपात की जद में आ गए। हादसे में मेनका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ममता, शिवा और इंद्रजीत झुलस गए। हादसे के दौरान आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्‍य लोगों की सूचना पर परिवार के लोग बिलखते हुए पहुंचे। इसी बीच सूचना पाकर वहां पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने शव कब्‍जे में लेकर झुलसे लोगों को सीएचसी जसरा में इलाज के लिए भर्ती कराया।

वज्रपात से चार किशोर झुलसे थे

पिछले सोमवार को यमुनापार के शंकरगढ़ इलाके में आसमानी बिजली गिरने से चार किशोर झुलस गए थे।  जूही गांव निवासी राम मुनि पाल 12 वर्ष, रोहित पाल 15 वर्ष, दिव्यांशु पटेल 15 वर्ष व सूरजपाल 14 वर्ष सोमवार की दोपहर बाद खेत में अपनी भैंसों को चरा रहे थे। इसी दौरान आसमान में छाए बादलों से रिमझिम बारिश हो रही थी। बारिश के बीच सभी किशोर छाता लगाकर खेत में बैठ गए। उसी समय वज्रपात से गंभीर रूप से झुलस गए थे।

प्रयागराज व कौशांबी में 10 लोगों की गई थी जान

वहीं पिछले शनिवार को प्रयागराज, कौशांबी और प्रतापगढ़ में गरज के साथ बादल बरसे। वज्रपात से प्रयागराज और कौशांबी में कुल 10 लोगों की मौत हो गई। प्रयागराज के यमुनापार के कोरांव तहसील इलाके के अलग-अलग गांवों में बारिश के बीच वज्रपात की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई। मांडा में 55 वर्षीय अधेड़ ने दम तोड़ दिया। हंडिया में भी एक की जान चल गई। मांडा में 23 बकरियां भी मर गई थीं। वहीं कौशांबी के सिराथू व चायल इलाके में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई। आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी