घटी कोरोना की रफ्तार, अब डेंगू करने लगा बीमार

कोरोना के साथ अब डेंगू लोगों को परेशान करने लगा है। कई मुहल्लों में इसकी संख्या तेजी से बढ़ी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:11 PM (IST)
घटी कोरोना की रफ्तार, अब डेंगू करने लगा बीमार
घटी कोरोना की रफ्तार, अब डेंगू करने लगा बीमार

जासं, प्रयागराज : कोरोना के साथ अब डेंगू लोगों को परेशान करने लगा है। कई मुहल्लों में बीमारी ने पांव पसार लिए हैं। खासकर पुराने शहर में डेंगू पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पीड़ितों का इलाज सरकारी के साथ ही निजी अस्पतालों में चल रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग अभी यह मानने को तैयार नहीं है कि डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है। अधिकारी कह रहे है कि डेंगू को खतरे को देखते हुए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

बीते कुछ दिनों से कोरोना की रफ्तार कुछ कम हुई है। आमजन के साथ ही विभागीय अधिकारी भी राहत महसूस रहे हैं लेकिन इधर बीच डेंगू के मरीज मिलने से लोगों की परेशानी जरूर बढ़ गई है। राजरूपपुर, कालिंदीपुरम, जयंतीपुर, चकनिरातुल में इन दिनों 100 से अधिक लोग डेंगू जैसे बुखार की गिरफ्त में हैं। स्थानीय सभासद अखिलेश कुमार ने बताया कि उनके दो पुत्र अभिषेक सिंह, आयुष प्रताप की जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी क्रम में क्षेत्र के ही श्रेष्ठ दुबे, ऋचा दुबे, सुनील दुबे, जयंत सिंह, रामपाल सहित कई लोग डेंगू से पीड़ित हैं। सभी अलग अलग निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। राजापुर, ऊंचवागढ़ी, म्योराबाद, गंगानगर में भी तमाम लोग बीमारी की चपेट में हैं। इस संबंध में सीएमओ जीएस वाजपेयी ने बताया कि अभी डेंगू फैलने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है फिलहाल मोहल्लों में टीम भेजी जा रही है। बीमारी के फैलने से रोकने के लिए भी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी