रेलवे में नौकरी दिलाने वाले गैंग का सरगना प्रयागराज में गिरफ्तार, कई अभ्‍यर्थियों ने ऐंठे थे रुपये

उससे कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि उसके गिरोह में छह सदस्य और हैं जिनको करीब डेढ़ वर्ष पहले शिवकुटी इलाके में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। वह अपने गिरोह के साथ रेलवे की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्‍यर्थियों को अपने जाल में फंसाते थे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:50 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:50 AM (IST)
रेलवे में नौकरी दिलाने वाले गैंग का सरगना प्रयागराज में गिरफ्तार, कई अभ्‍यर्थियों ने ऐंठे थे रुपये
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला सरगना पकड़ा गया। वह डेढ़ वर्ष से फरार था।

प्रयागराज, जेएनएन। रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से लाखों रुपये उड़ाने वाले गैंग का सरगना गिरफ्तार हो गया है। प्रयागराज की जार्जटाउन पुलिस ने उसे लिडिल रोड से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर गैंग संचालित करता था। उसने कई अभ्‍यर्थियों से रुपये ऐंठने की बात भी स्वीकार की।

पकड़ा गया शातिर करछना का रहने वाला है

जार्जटाउन इंस्पेक्टर शिशुपाल शर्मा को पता चला कि एक शातिर बदमाश लिडिल रोड पर पहुंचने वाला है। इस पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची और घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। थाने लाकर उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सुभाष चंद्र पटेल निवासी हाशिमपुर मुंगारी थाना करछना बताया। इंस्पेक्टर ने उसके बारे में पता करना शुरू किया तो मालूम हुआ कि वह रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर अभ्‍यर्थियों को ठगता था।

गिरोह के सदस्‍यों को एसटीएफ ने डेढ़ वर्ष पूर्व गिरफ्तार किया था

उससे कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि उसके गिरोह में छह सदस्य और हैं, जिनको करीब डेढ़ वर्ष पहले शिवकुटी इलाके में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। वह अपने गिरोह के साथ रेलवे की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्‍यर्थियों को अपने जाल में फंसाते थे। पेपर साल्व करने की बात कहकर लाखों रुपये ले लेते थे। एसटीएफ ने जब उसके साथियों को पकड़ा था, तब वह वहां से भाग निकला था। उसके खिलाफ गैंगस्टर के तहत भी मुकदमा दर्ज है।

chat bot
आपका साथी