प्रयागराज में ओलंपिक गीत पर जमकर थिरके भविष्य के 'ओलंपियन'

अमिताभ बच्चन स्पोटर्स काम्प्लेक्स में गुुरुवार को टोक्यो ओलंपिक-2021 क्विज प्रतियोगिता हुई। इसमें 65 खिलाडिय़ों ने ओलंपिक संबंधी जवाब दिए। इस बार ओलंपिक कहां आयोजित कराया जा रहा है भारत से कितने खिलाड़ी शामिल होंगे समेत ओलंपिक संबंधी कई सवालों के प्रतियोगियों ने बखूबी जवाब भी दिए।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 09:49 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 09:49 PM (IST)
प्रयागराज में ओलंपिक गीत पर जमकर थिरके भविष्य के 'ओलंपियन'
अमिताभ बच्चन स्पोटर्स काम्प्लेक्स में टोक्यो ओलंपिक-2021 क्विज प्रतियोगिता हुई।

प्रयागराज,जेएनएन। महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से खेलकूद गतिविधियां ठप थीं। कोरोना कफ्र्यू समाप्त होने के बाद स्टेडियम खुले तो गुरुवार को ओलंपिक क्यूज प्रतियोगिता कराई गई। इसमें खिलाडिय़ों भाग लिया और सवालों के जवाब दिए। इस दौरान बजाए गए ओलंपिक गीत की धुन पर खिलाड़ी थिरके। क्विज समाप्त होने के बाद सेल्फी प्वाइंटर पर सेल्फी लेने की भी होड़ रही।

65 खिलाडिय़ों ने ओलंपिक क्विज में किया है प्रतिभाग

अमिताभ बच्चन स्पोटर्स काम्प्लेक्स में गुुरुवार को टोक्यो ओलंपिक-2021 क्विज प्रतियोगिता हुई। इसमें 65 खिलाडिय़ों ने ओलंपिक संबंधी जवाब दिए। इस बार ओलंपिक कहां आयोजित कराया जा रहा है, भारत से कितने खिलाड़ी शामिल होंगे समेत ओलंपिक संबंधी कई सवालों के प्रतियोगियों ने बखूबी जवाब भी दिए। प्रयागराज मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिल तिवारी ने खिलाडिय़ों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बताया कि ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए जागरूक किया गया। इसके लिए तैयारी करने और ओलंपियन का हौसला अफजाई करने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। संचालन एथलेटिक्स प्रशिक्षक व उप क्रीड़ा अधिकारी देवी प्रसाद ने किया। उन्होंने बताया कि कई दिन बाद स्टेडियम में रौनक लौटी। वहीं, खिलाडिय़ों ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। उप क्रीड़ा अधिकारी अरविंद कुमार सोनकर ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा निखारने और उन्हेंं कोविड-19 के प्रति जागरूक करना रहा।

इन खिलाडिय़ों ने किया प्रतिभाग

जीतेंद्र यादव, इरफान, दिवाकर पांडेय, गोपी, त्रिलोकी, रंजीत, आशीष यादव, सिद्धार्थ सिंह, विनोद कुमार, अनिल कुमार, रितेश, मंजू यादव, रत्ना देवी, रश्मि अग्रहरी, वैष्णवी सिंह, रूद्रा ओझा, पुष्पा यादव, भावना, इजहार, अभुजयफा, पायल चौहान, गरिमा यादव, सचिन कुमार, धमेंद्र कुमार पटेल, मोहित यादव।

chat bot
आपका साथी