नवरात्र में कम दाम पर मिलेगा फलाहार, प्रयागराज में सिंघाड़े का आटा और कुट्टू की दलिया के रेट गिरे

इस बार नवरात्र में फलाहार कम दाम पर मिलेगा। सिंघाड़े का आटा कुट्टू की दलिया मखाना काजू किसमिस का रेट पिछली बार की तुलना में कम है। इन सामग्रियों में थोक के साथ फुटकर कीमतों में भी कमी हुई है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:00 AM (IST)
नवरात्र में कम दाम पर मिलेगा फलाहार, प्रयागराज में सिंघाड़े का आटा और कुट्टू की दलिया के रेट गिरे
आमतौर पर नवरात्र से पहले इन खाद्य वस्तुओं के दाम में बढ़ोत्तरी देखी जाती रही है।

प्रयागराज, जेएनएन। इसे कोरोना के बढ़ते संक्रमण के डर का असर कहा जाए अथवा बिक्री में गिरावट होने का नतीजा। लेकिन, इस बार नवरात्र में 'फलाहार कम दाम पर मिलेगा। सिंघाड़े का आटा, कुट्टू की दलिया, मखाना, काजू, किसमिस का रेट पिछली बार की तुलना में कम है। इन सामग्रियों में थोक के साथ फुटकर कीमतों में भी कमी हुई है। जबकि आमतौर पर नवरात्र से पहले इन खाद्य वस्तुओं के दाम में बढ़ोत्तरी देखी जाती रही है।

मखाना, काजू, किसमिस के मूल्य में भी नरमी

सिंघाड़े के आटे का थोक रेट 190-195 रुपये किलो से घटकर 180-185 रुपये और कुट्टू की दलिया का दाम 110-115 रुपये किलो से गिरकर 100-105 रुपये किलो हो गया है। मखाने का थोक रेट 700-710, काजू का दाम छह से सात सौ और किसमिस की कीमत 210 से 220 रुपये किलो है। फुटकर में सिंघाड़े के आटे का मूल्य 190-200, कुट्टू की दलिया 150 से 160 रुपये किलो है। मखाना 800, काजू साढ़े छह से साढ़े सात सौ और किसमिस 250 रुपये किलो है। चौक के थोक कारोबारी गिरधारी लाल अग्रवाल का कहना है कि पिछले नवरात्र की तुलना में इस बर इन सामग्रियों के रेट कम हैं। ऐसे में लोगों को नवरात्र पर महंगाई का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी