Coronavirus News : कौशांबी में संक्रमित दो मरीजों की, चार नए मामले मिले Prayagraj News

सीएमओ डॉ. पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि शुक्रवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर व प्रयागराज की लैब से कुल 448 संदिग्धों के सैंपल की जांच कराई गई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:22 PM (IST)
Coronavirus News : कौशांबी में संक्रमित दो मरीजों की, चार नए मामले मिले Prayagraj News
Coronavirus News : कौशांबी में संक्रमित दो मरीजों की, चार नए मामले मिले Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। पडोसी जनपद कौशांबी में कोरोना संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ रही है। यही नहीं बीमारी लोगों को मौत भी हो रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचसी व पीएचसी क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैंप के माध्यम व प्रयागराज की लैब से 448 संदिग्धों के सैंपलों की जांच की गई, जिसमें मंझनपुर सीओ के गनर समेत चार संक्रमित पाए गए। कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य टीम ने सभी मरीजों को इलाज के लिए अलग-अलग कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। गुरुवार की रात एसआरएन में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत भी हो गई है।

448 संदिग्धों के सैंपल की जांच

सीएमओ डॉ. पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि शुक्रवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर व प्रयागराज की लैब से कुल 448 संदिग्धों के सैंपल की जांच कराई गई। जांच में कुल चार संक्रमित मिले हैं, जिसमें मंझनपुर सीओ का गनर भी शामिल है।  इसके अलावा सिराथू का एक व नेवादा के दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों को इलाज के लिए पीएचसी मंझनपुर व जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया है। कहा कि संक्रमितों के संपर्क में आए हुए लोगों की तलाश की जा रही है। सीएमओ ने बताया कि इलाज के दौरान गुरुवार की राज जिले के दो मरीजों की मौत एसआरएन में हो गई है। एक सरायअकिल की महिला व दूसरा 75 वर्ष का वृद्ध शामिल है।

chat bot
आपका साथी