संघ पदाधिकारी पर हुए हमले में चार और गिरफ्तार
जागरण टीम तिलई बाजार/प्रयागराज मऊआइमा में आरएसएस के खंड कार्यवाह दिनेश मौर्य को गोली मार दी गई थी।
जागरण टीम, तिलई बाजार/प्रयागराज : मऊआइमा में आरएसएस के खंड कार्यवाह दिनेश मौर्य को गोली मारने के मामले में रविवार को चार और आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अभी फरार है, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। इस तरह अब तक कुल छह आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं, बाकी की खोजबीन जारी है। पुलिस की सक्रियता ही रही कि कोई भी आरोपित मऊआइमा क्षेत्र से बाहर नहीं निकल सका, और समय रहते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
मरखामऊ गांव के रहने वाले दिनेश मौर्य को शुक्रवार भोर में छपाई बाग मुहल्ले के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने तमंचे से गोली मार दी थी। मामले में दिनेश मौर्य के भाई राकेश मौर्य ने सुल्तानपुर खास गांव के अतीक, अबुल उर्फ जैद, मासूक, गुलफाम और वाजिद अली उर्फ बचऊ को नामजद किया था। शनिवार रात पुलिस ने अतीक और अबुल उर्फ जैद को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। अतीक के पास से बरामद तमंचे से ही दिनेश को गोली मारी गई थी। पूछताछ में बताया कि पुरानी खुन्नस को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया। इसके बाद शेष आरोपितों की तलाश में जुटे एसओजी गंगापार के प्रभारी मनोज सिंह व इंस्पेक्टर मऊआइमा चंद्रभान सिंह ने पड़ाव तिराहे के समीप रविवार को दिन में मासूक, वाजिद अली, जिशान और मो. आयाम को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अभी गुलफाम फरार है। पुलिस का कहना है कि जांच में जिशान और मो. आयाम का नाम भी सामने आया। इन लोगों ने भी हमले की साजिश रची थी।