पूर्व राष्‍ट्रपति एपीजे अब्‍दुल कलाम भी नहीं इंकार कर सके थे प्रयागराज नेहा की बात, प्रयागराज उन्‍हें आना ही पड़ा

प्रयागराज की रहने वाली नेहा बताती हैं कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे कलाम को दिल्ली में मुलाकात के दौरान प्रयागराज आने का न्यौता दिया था। काका कलाम ने पूछा कि आग्रह है या निर्देश। तो नेहा बोलीं कि पहले तो यह विनम्र आग्रह है यदि नहीं मानते तो निर्देश है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 12:42 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 12:42 PM (IST)
पूर्व राष्‍ट्रपति एपीजे अब्‍दुल कलाम भी नहीं इंकार कर सके थे प्रयागराज नेहा की बात, प्रयागराज उन्‍हें आना ही पड़ा
प्रयागराज की नेहा की बात पूर्व राष्‍ट्रपति एपीजे अब्‍दुल कलाम को माननी ही पड़ी।

प्रयागराज, अमलेंदु त्रिपाठी। मजबूत इच्छशक्ति, कुछ कर गुजरने की चाहत यदि देखनी हो तो प्रयागराज की नेहा मेहरोत्रा से जरूर मिलिए। वह जन्म से ही स्पाइनल मस्क्युलर डिस्ट्रोफी जैसी बीमारी से जूझ रही हैं। नित्य क्रिया भी खुद से करने में सक्षम नही हैं लेकिन पक्के इरादे और सकारात्मक सोच के चलते नेहा ने न सिर्फ अपनी पढ़ाई पूरी की बल्कि समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर के बाद इम्पैक्ट ऑफ आईसीटी ऑन वूमन अवेयरनेस एंड डिसीजन मेकिंग विषय पर शोध भी कर रही हैं।

नेहा 2006 में राष्ट्रीय बल श्री पुरस्कार भी प्राप्त कर चुकी हैं

शहर की कल्यानी देवी के पास रहने वाली नेहा बताती हैं कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे कलाम को दिल्ली में मुलाकात के दौरान प्रयागराज आने का न्यौता दिया तो काका कलाम ने पूछा आग्रह है या निर्देश। तो उन्होंने कहा कि पहले तो यह विनम्र आग्रह है, यदि नहीं मानते तो निर्देश है। इस पर तत्कालीन राष्ट्रपति डॉक्टर कलाम ने कहा अब तो जरूर आएंगे। उसके बाद डॉक्टर कलाम 4 बार संगम नगरी आए और हर बार नेहा से मिले। टैगोर पब्लिक स्कूल से पढ़ाई करने वाली नेहा ने 2011 में 12वीं की परीक्षा में देशभर में दूसरी रैक हासिल की थी। उत्तर प्रदेश रोल मॉडल का पुरस्कार 2013 में हासिल करने के साथ ही अमूल की तरफ से दिया जाने वाला विद्या श्री पुरस्कार भी प्राप्त कर चुकी हैं।

ऑनलाइन करा रही हैं प्रतियोगी छात्रों को तैयारी

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम से कुल आठ बार मिलने वाली नेहा ने कोरोना काल में अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है। उसका नाम बाल श्री नेहा क्लासेज रखा है। अब तक 150 से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। इस चैनल के जरिए वह प्रतियोगी छात्रों को तैयारी करवा रही हैं। इसके अलावा सीबीएसई व आइसीएसई के विद्यार्थियों को भी पढ़ा रही हैं। खुद भी आइएएस बनकर देश सेवा करना चाहती हैं। वर्तमान में नेहा अपना यूट्यूब चैनल भी चला रही हैं। इसके जरिये लोगो को प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कराती हैं। हालांकि वह खुद भी आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहती हैं।

chat bot
आपका साथी