दो लोगों के कत्ल की सुपारी देने के आरोपित पूर्व ब्लाक प्रमुख पर कसा शिकंजा Prayagraj News

दिलीप मिश्रा के पुत्र शुभम मिश्रा और एक लाख रुपये के इनामी बदमाश नीरज सिंह उर्फ अखंड प्रताप को क्राइम ब्रांच ने बुधवार को ही लवायन कला गांव में गिरफ्तार किया था।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 11:32 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 01:06 AM (IST)
दो लोगों के कत्ल की सुपारी देने के आरोपित पूर्व ब्लाक प्रमुख पर कसा शिकंजा Prayagraj News
दो लोगों के कत्ल की सुपारी देने के आरोपित पूर्व ब्लाक प्रमुख पर कसा शिकंजा Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। चाका विकासखंड के पूर्व प्रमुख दिलीप मिश्रा को गुरुवार सुबह भदोही से पकड़े जाने की सरगर्मी देर रात तक बनी रही। पुलिस अधिकारी इस संबंध में स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहने से बचते रहे, लेकिन महकमे में चर्चा थी कि उसे प्रयागराज लाकर घंटों पूछताछ की गई है। बताते चलें कि पूर्व प्रमुख के पुत्र शुभम मिश्र व एक लाख के इनामी शूटर नीरज को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोप है कि पूर्व ब्लाक प्रमुख ने दो हत्याओं की सुपारी देकर इनामी बदमाश को अपने कॉलेज में शरण दे रखी थी।

औद्योगिक क्षेत्र में लवायन कला गांव निवासी दिलीप मिश्रा चाका का ब्लाक प्रमुख रहा है तो पत्नी ग्राम प्रधान। गांव में ही माया देवी ग्रुप ऑफ कॉलेज भी खोल लिया है जिसका प्रबंधक पुत्र शुभम है। दिलीप मिश्रा के खिलाफ मौजूदा समय में हत्या, अपहरण, गैंगस्टर समेत 44 मुकदमे दर्ज हैं। वह औद्योगिक क्षेत्र थाने का हिस्ट्रीशीटर है। कुछ मुकदमों में उसे बरी भी किया जा चुका है।

वर्ष 2010 में बहादुरगंज में तत्कालीन बसपा सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर रिमोट बम से जानलेवा हमले की घटना में उसकी भी भूमिका जांच में सामने आई थी। वह लंबे समय तक जेल में रहा है। कुछ समय से वह शांत भले था लेकिन उसकी गतिविधियों पर क्राइम ब्रांच की नजर थी। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने इस मामले में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा।

chat bot
आपका साथी