पूर्व भाजपा विधायक बृजेश सौरभ और बेटे समेत पांच लोग घायल, प्रतापगढ़ आते वक्त कार भिड़ी ट्रैक्टर से

उनकी गाड़ी लखनऊ रायबरेली हाईवे पर गंगागंज से आगे रायबरेली शहर से करीब छह किलो मीटर पहले पहुंची तभी एक लिंक मार्ग से अचानक ट्रैक्टर हाईवे पर आ गया। पूर्व विधायक की सफारी गाड़ी उससे टकरा गई और उसे खासा नुकसान पहुंचा। सभी लोग घायल हो गए।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:03 PM (IST)
पूर्व भाजपा विधायक बृजेश सौरभ और बेटे समेत पांच लोग घायल, प्रतापगढ़ आते वक्त कार भिड़ी ट्रैक्टर से
लखनऊ से प्रतापगढ आते समय रायबरेली में हुआ हादसा, अस्पताल में किया गया है भर्ती

प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ के पूर्व भाजपा विधायक बृजेश सौरभ की सफारी गाडी का गुरुवार शाम करीब पौने सात बजे रायबरेली के गंगागंज के पास ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गईष। इस दुर्घटना में पूर्व विधायक समेत उनके बेटे, ड्राइवर और गनर समेत पांच लोग जख्मी हो गए। उन सभी का स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराने के बाद लखनऊ ले जाया गया। खबर पाकर प्रतापगढ़ में उनके करीबी और समर्थक भी चिंतित हो गए।

लिंक रोड से अचानक सामने आ गया ट्रैक्टर

गुरुवार की शाम पूर्व विधायक सौरभ अपने बेटे सक्षम समेत सुरक्षाकर्मियों एसके सिंह व आरके यादव के साथ लखनऊ स्थित आवास से प्रतापगढ आ रहे थे। सफारी कार को ड्राइवर लालू कश्यप चला रहा था। उनकी गाड़ी  लखनऊ रायबरेली हाईवे पर गंगागंज से आगे रायबरेली शहर से करीब छह किलो मीटर पहले पहुंची तभी एक लिंक मार्ग से अचानक ट्रैक्टर हाईवे पर आ गया। पूर्व विधायक की सफारी गाड़ी उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि  सफारी गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा। गाडी में बैठे पूर्व विधायक व उनका बेटा, दोनों गनर व चालक को चोटे आई हैं। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ा जुटी और पुलिस को खबर मिली। 

छोटे भाई समेत परिवार के लोग गए लखनऊ 

सभी घायलों को स्थानीय चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे वाहन से लखनऊ भेजा गया। फोन पर जख्मी पूर्व विधायक ने बताया कि प्रतापगढ आते समय रायबरेली के पास ट्रैक्टर से गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्हें व बेटे समेत चालक व गनर को चोटे आई है। इलाज के लिए लखनऊ जा रहे हैं। इधर घटना की जानकारी होने पर उनके छोटे भाई महेश मिश्रा व परिवार के अन्य सदस्य व समर्थक लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी