Indian Railways: पहली बार प्रयागराज-जयपुर स्‍पेशल ट्रेन में लगेगा AC Third Economy Coach, दिव्‍यांगों को होगी सुविधा

Indian Railways छह सितंबर से प्रयागराज-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में दिव्‍यांगों व अन्‍य यात्रियों को सुविधा मिलेगी। भारतीय रेलवे में पहली बार किसी ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित इकोनामी कोच लगाए जा रहा रहा है। एनसीआर को सबसे पहले यह उपलब्धि हासिल होगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 12:59 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 12:59 PM (IST)
Indian Railways: पहली बार प्रयागराज-जयपुर स्‍पेशल ट्रेन में लगेगा AC Third Economy Coach, दिव्‍यांगों को होगी सुविधा
पहली बार प्रयागराज-जयपुर स्‍पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित इकोनामी कोच लगेंगे। इस कोच में दिव्‍यांगों को सुविधा मिलेगी।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। दिव्यांगजनों को ट्रेन में सफर करने में असुविधा न हो, इसके लिए भारतीय रेल कोचों में लगातार सुधार और बदलाव कर रहा है। एसी थर्ड इकोनामी कोच में दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा दी गई है। इस कोच के शौचालय में विशेष सुविधा है। दिव्यांगों को हाथ धुलने में दिक्कत न हो, इसके लिए पैडल नल की व्यवस्था की गई है। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए यह आम यात्रियों के लिए भी यह सुविधाजनक है।

प्रयागराज-जयपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस में मिलेगी सुविधा

छह सितंबर से प्रयागराज-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में यात्रियों को इस प्रकार की सुविधा मिलेगी। भारतीय रेलवे में पहली बार किसी ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित इकोनामी कोच लगाए जा रहे हैं। एनसीआर को सबसे पहले यह उपलब्धि हासिल हो रही है।

एनसीआर के अलावा अन्‍य जोनों को भी मिलेंगे यह कोच

गाड़ी संख्या 02403/04 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में 6-7 सितंबर से दो-दो कोच तृतीय वातानुकूलित इकोनामी (एसी थर्ड इकोनामी कोच) के लगाए जाएंगे। एनसीआर को सात तृतीय वातानुकूलित इकोनामी कोच आवंटित किए गए हैं। उत्‍तर मध्‍य रेलवे (एनसीआर) के अलावा अन्य जोनों को भी यह कोच मिलेंगे। 01213 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से कोचूवेली सुपरफास्ट में दो तृतीय वातानुकूलित इकोनामी कोच लगाने की तैयारी है। 08507 विशाखापटनम-अमृतसर सुपरफास्ट में एक और 02577 लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में दो कोच लगाए जाएंगे। एसी 3 टियर कोच में संशोधन करके 72 सीट को 83 बर्थ किया गया है।

यात्रियों को होगी थोड़ी दिक्‍कत

बर्थ की संख्या अधिक होने पर दो सीटों के बीच का फासला थोड़ा कम हो गया है। इसलिए लोगों को थोड़ी असुविधा होगी लेकिन, साइड बर्थ की सीट में थोड़ा अंतर होने पर यात्रियों को गैलरी में आने में दिक्कत कम होगी।

कोच की खासियत

-नए कोचों की गति 160 किमी प्रति घंटा है

-प्रत्येक बर्थ में अलग-अलग एसी वेंट है

-वैयक्तिकृत रीडिंग लाइट है

-प्रत्येक कोच में हैंडीकैप फ्रेंडली शौचालय है

-टच फ्री फिटिंग वाले बायो टायलेट लगाए गए हैं

-बेहतर आराम के साथ फायर प्रूफ बर्थ हैं

-साइड बर्थ के साथ स्नैक टेबल की व्यवस्था की गई है

-लैपटाप-मोबाइल चार्ज करने के लिए पर्सनल साकेट दिए गए हैं, साथ ही यूएसबी की सुविधा है

-बीच और ऊपरी बर्थ पर चढऩे के लिए सुविधाजनक सीढ़ी है।

कहां का कितना किराया

विवरण                         स्लीपर         वातानुकूलित तृतीय श्रेणी   वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी

प्रयागराज-इटावा               255 रुपये      645 रुपये                        600 रुपये

प्रयागराज-आगरा              310 रुपये      800 रुपये                        740 रुपये

प्रयागराज-जयपुर             445 रुपये      1175 रुपये                       1085 रुपये

प्रयागराज-मथुरा              345 रुपये       905 रुपये                         835 रुपये

chat bot
आपका साथी