प्रयागराज में खाद्य सामग्रियों की दो दिन से कम हो रही बिक्री, आज से बाजार में रौनक आने की उम्‍मीद

इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी का कहना है कि दो दिन ईद का पर्व होने के कारण थोक बिक्री एकदम नरम रही। चौक लोकनाथ और बहादुरगंज क्षेत्रों की फुटकर एवं थोक दुकानें भी खुलने नहीं पाई थीं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:56 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:56 AM (IST)
प्रयागराज में खाद्य सामग्रियों की दो दिन से कम हो रही बिक्री, आज से बाजार में रौनक आने की उम्‍मीद
खाद्य सामग्रियों का प्रयागराज में बाजार दो दिनों से ठंडा रहा। आज से बिक्री बढ़ने की संभावना है।

प्रयागराज, जेएनएन। खाद्य सामग्रियों की कीमतों में दो-तीन दिनों से उतार-चढ़ाव भले ही नहीं हुआ लेकिन बिक्री प्रभावित रही। ईद का त्योहार होने के कारण दो दिनों से बिक्री एकदम नरम रही। तमाम थोक दुकानें सुबह से रात तक खुलीं लेकिन ग्राहक गिने-चुने ही पहुंच रहे थे। बहरहाल आज यानी शनिवार से बिक्री तेज होने के आसार हैं।

खाद्य तेलों की कीमतों में इस सप्ताह के शुरुआती तीन दिनों में तेजी रही। इसकी वजह से बुधवार को सरसों  तेल का थोक दाम बढ़कर 2700 रुपये प्रति 15 किलो टिन हो गया था। पिछले सप्ताह सरसों तेल की कीमत 2600 रुपये प्रति 15 किलो टिन था। इस सप्ताह सोयाबीन का दाम 2300 से चढ़कर 2350 रुपये प्रति 15 लीटर टिन और पॉमोलीन का रेट 2200 से बढ़कर 2240 रुपये प्रति 15 किलो टिन हो गया था।

फुटकर में सरसों तेल, रिफाइंड व पाॅमोलीन का जानें रेट

फुटकर में सरसों का तेल 180 रुपये किलो, रिफाइंड 175 और पाॅमोलीन 155 रुपये किलो हो गया। डालडा भी 155 रुपये किलो हो गया है। थोक में आटा 20 से 20.50 रुपये किलो, सूजी 21 से 21.50 रुपये और मैदा 22 से 22.50 रुपये किलो है। दाल 100 से 101 रुपये किलो, चीनी 38.50 रुपये किलो है।

बोले, इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष

इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी का कहना है कि दो दिन ईद का पर्व होने के कारण थोक बिक्री एकदम नरम रही। चौक, लोकनाथ और बहादुरगंज क्षेत्रों की फुटकर एवं थोक दुकानें भी खुलने नहीं पाई थीं। हालांकि, शनिवार से बाजार में तेजी के आसार हैं। वहीं बहुत से दुकानदार कोरोना की दहशत के कारण दोपहर दो से चार बजे तक अपनी दुकानें बंद कर देते हैं।

chat bot
आपका साथी