पांच को घर-घर जलेंगे दीये, कुम्हारों की चांदी

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को होने जा रहे भूमि पूजन को लेकर आमजन की तैयारियां भी परवान चढ़ गई हैं। दिवाली सा नजारा दिखने की उम्मीद है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:09 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:04 AM (IST)
पांच को घर-घर जलेंगे दीये, कुम्हारों की चांदी
पांच को घर-घर जलेंगे दीये, कुम्हारों की चांदी

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को होने जा रहे भूमि पूजन के दिन लोग अपने घरों में दीये जलाएंगे। उस दिन दिवाली जैसा जश्न मनाए जाने की उम्मीद है। ऐसे में दीये की मांग भी बेहद बढ़ गई है। मांग में बेतहाशा वृद्धि होने से कुम्हारों के घरों में चाक के पहिए दिन-रात घूम रहे हैं। हर कुम्हार के घर में करीब 10 से 20 हजार दीये स्टॉक किए जा रहे हैं।

विश्व हिदू परिषद और हिदू संगठनों की ओर से पांच को दिवाली जैसा जश्न मनाने के आह्वान का व्यापक असर दिखाई भी देने लगा है। करीब एक सप्ताह से दीये की बिक्री में तेजी आ गई है। कोई 25-50 तो कोई 100 दीये बाजार से खरीदकर ले जा रहा है। नैनी में दक्षिणी लोकपुर कोहराना बस्ती के अवधेश कुमार प्रजापति का कहना है कि वह करीब 20 हजार दीये बना रहे हैं। उनका कहना है कि छोटे दीये 40 और बड़े 50 रुपये सैकड़ा हैं। मम्फोर्डगंज निवासी महेश प्रजापति बताते हैं कि बारिश के कारण चाक नहीं चढ़ाया है। लेकिन, पड़िला में 40 नंबर गुमटी के आगे से 10 हजार दीये मंगाकर रख लिया है। उनका कहना है कि सप्ताह भर से दीये की बिक्री में तेजी आई है। 60 रुपये सैकड़ा दीये बिक रहे हैं। भारत स्काउट एंड गाइड कॉलेज के समीप दीये बेचने वाले बच्चा लाल प्रजापति का कहना है कि 10 हजार दीये का आर्डर दिए हैं। मंगलवार को आ जाएगा। उनका कहना है कि 60 से 80 रुपये सैकड़ा दीये बिक रहे हैं। मनीष प्रजापति ने भी 10 हजार दीये स्टॉक कर लिए हैं।

chat bot
आपका साथी