पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह के पांच समर्थक निजी मुचलके पर छूटे, मंत्री नंदी के आवास पर की थी नारेबाजी

यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्‍ता नंदी के आवास पर कुछ युवकों ने नारेबाजी की थी। इस पर मंत्री नंदी के समर्थक वहां पहुंचे। पहले विवाद फिर दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी। पुलिस ने पांच युवकों को पकड़ लिया था। आज निजी मुचलके पर छोड़ा गया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 04:47 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 04:51 PM (IST)
पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह के पांच समर्थक निजी मुचलके पर छूटे, मंत्री नंदी के आवास पर की थी नारेबाजी
मंत्री नंदी के आवास पर नारेबाजी व मारपीट के आरोपित पूर्व मंत्री राजा भैया के समर्थकों निजी मुचलके पर छूटे।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के पांच समर्थकों को प्रयागराज की पुलिस ने निजी मुचलके पर छोड़ दिया है। इन पांचों समर्थकाें को पुलिस लाइन में रखा गया था। ये सभी शुक्रवार की देर शाम उत्‍तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बहादुरगंज स्थित आवास के पास नारेबाजी कर रहे थे। वे मंत्री नंदी द्वारा राजा भैया के खिलाफ की गई टिप्पणी से आक्रोशित थे। 

पुलिस ने इन पांच लोगों को पकड़ा था

आशू शुक्ला उर्फ शिवम पुत्र श्याम नारायण शुक्ला निवासी मधवापुर थाना कीडगंज

2. अमित पांडेय पुत्र सुभाष पांडेय निवासी चौखंडी कीडगंज

3. संजय पांडेय पुत्र सुभाष पांडेय निवासी कोड़सर थाना कीडगंज

4. प्रियंक मिश्रा पुत्र कृपाकांत मिश्रा निवासी गडऱा थाना लालगंज जनपद मीरजापुर

5. उमेश बिंद पुत्र जेगेश बिंद निवासी हथिगहा थाना नवाबगंज। 

कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पूर्व मंत्री के खिलाफ अनर्गल टिप्‍पणी की थी

प्रयागराज में यह पालिटिकल ड्रामा बहादुरगंज में दिखा। शुक्रवार की रात में यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्‍ता नंदी के आवास पर कुछ युवकों ने नारेबाजी की थी। इस पर मंत्री नंदी के समर्थक वहां पहुंचे। पहले विवाद फिर दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी। सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने पांच युवकों को पकड़ लिया था। इन कार्यकर्ताओं का कहना था कि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्‍ता नंदी ने पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की है। मामले में पुलिस ने उक्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। पहले इन सभी को कोतवाली थाने में रखा गया और फिर यहां से खुल्दाबाद, सिविल लाइंस थाने लाया गया।  

रात ही में इन पांचाें को पुलिस लाइन ले जाया गया था

सिविल लाइंस थाने में भीड़ बढ़ी तो इन पांचाें को शुक्रवार की देर रात पुलिस लाइन ले जाया गया था। शनिवार को दिन में गिरफ्तार किए गए उक्त पांच लोगों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी