सीएवी क्रिकेट क्‍लब के यश व राज का शानदार खेल, मैच का परिणाम प्राटेस्‍ट में रुका Prayagraj News

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज मैदान पर खेले गए मैच में सीएवी ने चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट क्लब को 44 रन से पराजित किया। हालांकि मैच का परिणाम प्रोटेस्ट में फंस गया है क्योंकि खिलाड़ियों की उम्र को लेकर दोनों टीमों की ओर से प्रोटेस्ट किया गया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2020 11:02 AM (IST) Updated:Sun, 27 Dec 2020 11:02 AM (IST)
सीएवी क्रिकेट क्‍लब के यश व राज का शानदार खेल, मैच का परिणाम प्राटेस्‍ट में रुका Prayagraj News
लालता प्रसाद मिश्र स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का परिणाम रोक दिया गया।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज नगर में सीएवी क्रिकेट क्लब ने रणजी खिलाड़ी यश दयाल के हरफनमौला प्रदर्शन (66 रन और दो विकेट) और राज नायक की अचूक गेंदबाजी (8-1-44-5) के सहारे चतुर्थ लालता प्रसाद मिश्र स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में आसान जीत दिलाई।

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज मैदान पर खेले गए मैच में सीएवी ने चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट क्लब को 44 रन से पराजित किया। हालांकि मैच का परिणाम प्रोटेस्ट में फंस गया है क्योंकि खिलाड़ियों की उम्र को लेकर दोनों टीमों की ओर से प्रोटेस्ट किया गया है।

सीएवी क्रिकेट क्लब ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए निर्धारित 40 ओवरों में नौ विकेट पर 177 रन (यश दयाल 66, सौरभ प्रताप सिंह 42, उत्कर्ष जायसवाल 16, राज नायक 15 अविजित रन, अंशुमान पांडेय 3/23, शुभ शर्मा 2/24, मनु राजा 1/10, दिव्य प्रकाश 1/24, कुशाग्र त्रिपाठी 1/35, आनंद सागर 1/60) बनाए। प्रत्युत्तर में चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट क्लब की टीम 28.2 ओवर में 133 रन (हर्षित सिंह चंदेल 50 नाबाद, दिव्य प्रकाश 17, कुशाग्र त्रिपाठी 13, मो फैजान 11, रोहित मधवार 10 रन, राज नायक 5/44, अमित कुमार 2/13, यश दयाल 2/32, आशु सिंह 1/17) पर सिमट गई। सुधीर सोनकर व अजय सिंह मैच के अंपायर और शक्तिजीत पटेल स्कोरर रहे।

chat bot
आपका साथी