डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्‍शन वाली एजेंसी को अंतिम नोटिस, 31 अगस्‍त तक कार्यशैली सुधारने की चेतावनी

जोनल अधिकारी जोन दो के पत्र के मुताबिक सात अगस्त को रिपोर्ट भेजी गई कि एजेंसी करार की शर्तों के मुताबिक काम नहीं कर रही फिर भी जवाब नहीं दिया गया। इन्हीं कारणों से 31 अगस्त तक काम में सुधार के लिए अंतिम समय सीमा दी गई है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 03:33 PM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 03:33 PM (IST)
डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्‍शन वाली एजेंसी को अंतिम नोटिस, 31 अगस्‍त तक कार्यशैली सुधारने की चेतावनी
प्रयागराज के नगर आयुक्‍त ने घरों से कूड़ा कलेक्‍शन करने वाली एजेंसी को लापरवाही बरतने पर चेतावनी दी है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली एजेंसी (प्रयागराज एसडब्ल्यूएम सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड) को अंतिम नोटिस दी गई है। एजेंसी को अपने काम करने की शैली में सुधार करने के लिए नगर आयुक्त द्वारा अंतिम नोटिस मिली है। इसके लिए 31 अगस्त तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। इस अवधि में काम में सुधार न होने पर करार खत्म करते हुए एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी भी दी गई है।

एजेंसी ने इसी चार फरवरी में कूड़ा उठाने का शुरू किया था काम

दो अगस्त को दिए गए अंतिम नोटिस में नगर आयुक्त रवि रंजन ने कहा था कि 31 दिसंबर 2020 को नगर निगम से एजेंसी का करार हुआ है। एजेंसी द्वारा चार फरवरी 2021 को पहले चरण में नौ वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू किया गया। मौजूदा समय में 25 वार्डों में ही घरों से कूड़ा उठाने का काम हो रहा है लेकिन, काम संतोषजनक नहीं है।

यूजर चार्ट भी कम कलेक्‍ट हो रहा है

पर्यावरण अभियंता कार्यालय से कई पत्र भी जारी किए गए मगर एजेंसी द्वारा न कोई संतोषजनक जवाब दिया गया और न ही काम की गुणवत्ता में सुधार लाया गया। निगम के अधिकारियों ने एजेंसी के हड्डी गोदाम स्थित वर्कशाप का निरीक्षण किया तो पांच जून को 24, सात को 20 और 20 जुलाई को 13 टाटा एस गाडि़य़ां खड़ी मिलीं। गाडिय़ों का रखरखाव भी ठीक नहीं पाया गया। रूट चार्ट के मुताबिक कूड़ा कलेक्शन न होने से यूजर चार्ज भी कम कलेक्ट हो रहा है। जितना कूड़ा कलेक्शन किया गया, उसके मुताबिक बसवार प्लांट कूड़ा नहीं भेजा गया।

एजेंसी की ओर से जवाब नहीं दिया गया

जोनल अधिकारी जोन दो के पत्र के मुताबिक सात अगस्त को रिपोर्ट भेजी गई कि एजेंसी करार की शर्तों के मुताबिक काम नहीं कर रही, फिर भी जवाब नहीं दिया गया। इन्हीं कारणों से 31 अगस्त तक काम में सुधार के लिए अंतिम समय सीमा दी गई है।

chat bot
आपका साथी