बाइक सवारों ने झपटटा मारकर छीना मोबाइल

बाइक सवारों ने झपटटा मारकर छीना मोबाइल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 11:38 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 11:38 PM (IST)
बाइक सवारों ने झपटटा मारकर छीना मोबाइल
बाइक सवारों ने झपटटा मारकर छीना मोबाइल

बाइक सवारों ने झपटटा मारकर छीना मोबाइल

आवश्यक----------बाइक सवारों ने झपट्टा मारकर छीना मोबाइल

-तहरीर लेने के बजाए पुलिस ने खुद ही रिपोर्ट दर्ज करने की कही बात

-कोचिंग से वापस घर लौटते समय 40 नंबर गुमटी के पास हुई घटना

जासं, प्रयागराज : चालीस नंबर गुमटी के पास शनिवार शाम एक छात्र का बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया। छात्र अपने परिवारीजनों के साथ फाफामऊ थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा तो तहरीर नहीं ली गई, बल्कि मौजूद सिपाही ने कहा कि छिनैती में नहीं गुमशुदगी में रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। इसके लिए तहरीर देने की कोई जरूरत नहीं है।

बहमलपुर गांव निवासी विकास पटेल शहर में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग करता है। शनिवार शाम वह कोचिंग से साइकिल से घर लौट रहा था। चालीस नंबर गुमटी के पास पहुंचते ही उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया। वह बात करने लगा तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और झपट्टा मारकर उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीड़ित छात्र अपने घरवालों के साथ फाफामऊ थाने पहुंचा और पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दी। छात्र के स्वजनों का कहना है कि एक सिपाही ने कहा कि छिनैती की रिपोर्ट नहीं दर्ज होगी। मोबाइल खो गया है, इसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। इसके बाद उसने कागजात पर मोबाइल नंबर और पीड़ित का नाम लिखते हुए कहा कि तहरीर देने की कोई जरूरत नहीं है।

chat bot
आपका साथी