Fastag in UP Prayagraj: टोल टैक्स बचाने की ट्रांसपोर्टरों की नई जुगत, ट्रक में लगा रहे कार का फास्टैग

Fastag in UP Prayagraj अधिकारियों ने बताया कि जबसे फास्टैग अनिवार्य किया है तबसे टोल पर पैसा वाहन चालक के बैंक खाते से कट जाता है। ऐसे में इस प्रक्रिया का फायदा उठाते हुए ट्रांसपोर्टर ने ऐसा रास्ता निकाल लिया है। ऐसा करके वह टैक्स चोरी कर रहे हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:54 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 11:54 AM (IST)
Fastag in UP Prayagraj: टोल टैक्स बचाने की ट्रांसपोर्टरों की नई जुगत, ट्रक में लगा रहे कार का फास्टैग
फास्‍टैग के नाम पर कुछ ट्रांसपोर्टर टोल टैक्‍स की चोरी कर रहे हैं।

जेएनएन, प्रयागराज। भारत सरकार ने टोल टैक्स में चोरी रोकने के लिए फास्टैग की व्यवस्था की है। हालांकि कई ट्रांसपोर्टर इससे बचने की जुगत निकाल लिए हैं। उन्‍होंने ट्रकों और भारी वाहनों में कार व अन्य छोटी गाडिय़ों का फास्टैग चिपका लिया है। ऐसे में ट्रक चलवाते हैं और कार का टैक्स जमा करते हैं। इससे सरकार को भारी नुकसान हो रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। अधिकारियों को जानकारी होने पर वह सक्रिय हो गए हैं। अब टोल से गुजरने वाली हर गाड़ी की गंभीरता से जांच की जा रही है। 

टोल टैक्‍स चोरी की जा रही है

अधिकारियों ने बताया कि जबसे फास्टैग अनिवार्य किया है, तबसे टोल पर पैसा वाहन चालक के बैंक खाते से कट जाता है। ऐसे में इस प्रक्रिया का फायदा उठाते हुए ट्रांसपोर्टर ने ऐसा रास्ता निकाल लिया है। ऐसा करके वह तीन से चार सौ रुपये तक की टोल टैक्स चोरी कर रहे हैं। 

बोले, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर

एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एके राय ने बताया कि कुछ लोगों ने ऐसा करने का प्रयास किया है, जिससे वह पकड़े गए हैं। ऐसा खेल कुछ ट्रांसपोर्टर ओवरलोड और परिहवन विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए ऐसा करते हैं। यहां पर कुछ लोगों ने ऐसा किया था, वह पकड़े भी गए हैं। पकड़े जाने पर उनसे भारी जुर्माना वसूला जा रहा है। कार्रवाई शुरू हुई तो लोगों ने यह खेल बंद कर दिया गया है। ऐसी गड़बड़ी करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए टोल प्लाजा के स्टाफ को सतर्क किया गया है।

chat bot
आपका साथी