फाफामऊ हत्याकांड में ताला खोलने से घरवालों ने किया इन्कार, बोले प्रयागराज पुलिस पर भरोसा नहीं

सीओ सोरांव सुधीर कुमार मऊआइमा पुलिस के साथ अचानक मृतक अधेड़ के घर पहुंच गए। दरवाजे पर ताला बंद देख मृतक के सबसे छोटे भाई को बुलाया। घटनास्थल की जांच करने की बात कहकर ताला खोलने के लिए कहा जिस पर उसने इन्कार कर दिया।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:40 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:49 AM (IST)
फाफामऊ हत्याकांड में ताला खोलने से घरवालों ने किया इन्कार, बोले प्रयागराज पुलिस पर भरोसा नहीं
प्रधान ने समझा-बुझाकर खोलवाया ताला, तब सीओ ने की कमरे में पड़ताल

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। फाफामऊ के पास गांव में चार लोगों की बेरहमी से हत्या और सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बुधवार को दिन में सीओ सोरांव मऊआइमा पुलिस के साथ मृतकों के घर पहुंचे। मुख्य द्वार पर ताला बंद देख मृतक के भाई से ताला खोलने को कहा, जिस पर उसने इन्कार कर दिया। पुलिस की जांच पर अंगुली उठाते हुए कहा कि उसे भरोसा नहीं है। प्रधान के समझाने पर आक्रोशित लोग माने। सीओ ने जांच पड़ताल कर बक्से में रखे कागजात को कब्जे में ले लिया।

काफी देर तक मनाने पर खोला भाई ने ताला

सीओ सोरांव सुधीर कुमार मऊआइमा पुलिस के साथ अचानक मृतक अधेड़ के घर पहुंच गए। दरवाजे पर ताला बंद देख मृतक के सबसे छोटे भाई को बुलाया। घटनास्थल की जांच करने की बात कहकर ताला खोलने के लिए कहा, जिस पर उसने इन्कार कर दिया। बोला कि जांच से वह और उसका परिवार संतुष्ट नहीं हैं। पुलिस पर सही जांच का भरोसा नहीं रह गया है। काफी देर तक मान मनौव्वल की जाती रही और फिर प्रधान के समझाने पर ताला खोला गया। सीओ ने घर के भीतर पहुंचकर फिर जांच पड़ताल की। जिस कमरे में अधेड़ की पुत्री की लाश मिली थी, वहां एक बक्सा रखा था। उसे खोला गया तो उसमें कागजात थे। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया। सूत्राें का कहना है कि जिन कागजातों को पुलिस ने कब्जे में लिया है वह अधेड़ की पुत्री के शैक्षिक प्रमाण पत्र हैं।

महिलाएं पहुंचीं थाने, आरोपित पवन को बताया बेगुनाह

बुधवार दोपहर एक ट्रैक्टर पर सवार होकर दर्जनभर महिलाएं फाफामऊ थाने पर पहुंचीं। इसमें गिरफ्तार किए गए आरोपित पवन के घर और नाते-रिश्तेदार की महिलाएं शामिल थीं। पवन की बहनों ने बताया कि वह निर्दोष है। पुलिस जबरन उसे फंसा रही है। वह कहीं भागा भी नहीं था। पुलिस उसे घर से पकड़कर ले गई थी। महिलाओं ने मामले की सीबीआइ जांच की मांग की। बाद में पुलिसकर्मियों ने सभी को समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया।

chat bot
आपका साथी