Export Conclave: प्रयागराज से 500 करोड़ के निर्यात का लक्ष्य, उद्यमी जानें आयात व निर्यात की बारीकियां

Export Conclave उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक संघ की ओर से आशुतोष तिवारी ने बौद्धिक संपदा अमरूद जूट फूड प्रोसेसिंग दरी उत्पादों को दुनिया के बाजारों तक पहुंचाने की बात कही। साथ ही ब्रांड यूपी की शुरूआत प्रयागराज से करने की मांग रखी गई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 03:23 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 05:36 PM (IST)
Export Conclave: प्रयागराज से 500 करोड़ के निर्यात का लक्ष्य, उद्यमी जानें आयात व निर्यात की बारीकियां
एक्सपोर्ट कानक्लेव के माध्‍यम से प्रयागराज से निर्यात का लक्ष्‍य बढ़ाने पर विमर्श हुआ।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। एक्सपोर्ट कानक्लेव के तहत प्रयागराज के निर्यात को आने वाले दिनों में 100 से 500 करोड़ तक ले जाने की तैयारी है। इसके लिए वाणिज्य मंत्रालय, विदेश व्यापार के अधिकारियों ने उद्यमियों और व्यापरियों को एक्सपोर्ट, इंपोर्ट की बरीकियों को बताया। तकनीकी जानकारी, बैंकिंग और वित्तीय प्रबंधन, खरीदारों का चुनाव संबंधी जानकारियां देते हुए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को बताया। साथ ही इन योजनाओं को लाभ कैसे लिया जाए इसकी जानकारी दी गई। साथ ही यहां के दस उत्पादों का चुनाव कर उसके निर्यात पर जोर लगाने का निर्णय लिया गया। 

कुल 100 करोड़ के उत्‍पादों का अभी हो रहा निर्यात

वाणिज्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव अनंत स्वरूप ने कहा कि प्रयागराज के उद्यमियों का बासमती चावल का प्रति वर्ष 44 करोड़, फूड प्रोसेंसिंग का 20 करोड़ अन्य उत्पादों का मिला कर कुल 100 करोड़ को निर्यात किया जाता है। जिसे बढ़ाने के लिए एग्रो इंडस्ट्रीज और धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा सकता है। मोटे अनाज के माध्यम से निर्यात को काफी आगे ले जाया जा सकता है। लाल गेंहू और कमल गट्टा इसमें प्रमुख है। दरी उद्योग पर भी बल दिया गया। आने वाले सप्ताह में आपस में बैठक कर 10 उत्पादों का चयन कर उसके निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बल दिया गया। इसमें आने वाली समस्याओं को एकजुट होकर निदान करने पर भी बात की गई।

उद्यमियों की समस्या के निदान का आश्‍वासन

उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक संघ की ओर से आशुतोष तिवारी ने बौद्धिक संपदा अमरूद, जूट, फूड प्रोसेसिंग, दरी, उत्पादों को दुनिया के बाजारों तक पहुंचाने की बात कही। साथ ही ब्रांड यूपी की शुरूआत प्रयागराज से करने की मांग रखी गई। उद्यमियों की समस्या को भी सुना गया, जिसके निदान के लिए आश्वासन दिया गया।

chat bot
आपका साथी