कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत के कारण का पता लगाएंगे प्रयागराज के विशेषज्ञ

प्रयागराज में कुछ ऐसे मरीज भी मिले थे जिनकी मौत इसलिए हो गई थी कि उन्‍हें देरी से अस्पताल ले जाया गया था। बाद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लापरवाही करने वाली टीम के खिलाफ कार्रवाई भी की गई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 11:04 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 11:04 AM (IST)
कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत के कारण का पता लगाएंगे प्रयागराज के विशेषज्ञ
प्रयागराज के विशेषज्ञ यह पता लगाएंगे कि कोरोना मरीजाें की मौत कैसे हुई है।

प्रयागराज, जेएनएन। जनपद में कोरोना वायरस से होने वाली मौत का आंकड़ा अब 300 के पार पहुंच चुका है। इसमें कई मरीजों की मौत तो लापरवाही की वजह से हुई है। वहीं कुछ मौतों के लिए खुद मरीज व उनके तीमारदार ही जिम्मेदार हैं। शासन स्तर से अब यह निर्देश जारी किया जा चुका है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का पूरा आंकड़ा जुटाया जाए और गहन समीक्षा की जाए कि मरीज की मौत के पीछे का कारण क्या है। 

देरी से अस्पताल पहुंचने के कारण मरीजों की मौत हो गई थी

पिछले दिनों कुछ ऐसे मरीज भी मिले थे, जिनकी मौत इसलिए हो गई थी कि स्वास्थ्य विभाग की टीम समय रहते उन मरीजों तक नहीं पहुंच सकी थी। देरी से अस्पताल पहुंचने के कारण उनकी मौत हो गई। बाद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लापरवाही करने वाली टीम के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। इसी तरह करीब 10 फीसद ऐसे मरीज चिह्नित किए गए जो अस्पताल पहुंचने में बहुत देरी कर चुके थे। उनमें लक्षण होने के बावजूद भी वह अस्पताल जाने से कतरा रहे थे। अंत में होम आइसोलेशन से जब तक वह अस्पताल पहुंचते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि मरीज समय रहते थे कोविड अस्पताल पहुंच गए होते तो उन्हें बचाया जा सकता था। सरकार चाहती है कि कोरोना के मृत्युदर में कमी लाई जा सके। 

बोले कोविड-19 के नोडल अधिकारी

कोविड-19 के नोडल व जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि जितनी भी कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है उनका पूरा विवरण जुटाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी