Excise Department Prayagraj : आबकारी टीम ने खेतों में छिपाकर रखी अवैध शराब की जब्त और लिखाया मुकदमा

गांव नरी में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डे पर शराब बनाने के बाद बेचा भी जाता था। खेतों के बीच छिपाकर रखी गई अवैध शराब जब्त कर टीम ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया। फरार हुए लोगों की तलाश की जा रही है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 04:47 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 04:47 PM (IST)
Excise Department Prayagraj :  आबकारी टीम ने खेतों में छिपाकर रखी अवैध  शराब की जब्त और लिखाया मुकदमा
आबकारी विभाग द्वारा सोरांव इलाके के गांव नरी में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डे पर छापा मारा गया।

प्रयागराज, जेएनएन। विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत शनिवार को आबकारी विभाग द्वारा जनपद के सोरांव इलाके के गांव नरी में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डे पर छापा मारा गया। पता चला कि वहां अवैध रूप से शराब बनाने के बाद बेचा भी जाता था। खेतों के बीच छिपाकर रखी गई अवैध शराब जब्त कर टीम ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया। फरार हुए लोगों की तलाश की जा रही है। 

टीम के आने से पहले भागे धंधेबाज

प्रयागराज समेत कई जिलों में अवैध रूप से तैयार कच्ची शराब पीने से कई लोगों की मौत के बाद पूरे प्रदेश में छापेमारी अभियान जारी है। प्रयागराज में रविवार को आबकारी निरीक्षक फूलपुर द्वारा संयुक्त टीम एसएसएसएफ और प्रवर्तन प्रयागराज टीम के साथ सोरांव के नरी गांव में छापेमारी की गई। टीम ने गांव में चिह्नित अवैध शराब विक्रेताओं के अड्डों पर दबिश दी तो वहां कोई नहीं मिला। साफ है कि टीम के आने की भनक धंधेबाजों को लग गई थी। आबकारी टीम ने देखा कि भट्ठियां धधक रही हैं और महुए से तैयार लहन को प्लास्टिक के जरीकेन और मटकों में खेतों के बीच गड्ढों में छिपाकर रखा गया था। आबकारी टीम ने 10 भट्ठियों को तोड़ दिया। 15 सौ किलो महुआ लहन भी नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा 65 लीटर कच्ची शराब और इसे तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जब्त कर लिए गए। मौके से फरार हुए दो व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक फूलपुर नेहा कुमारी सिंह, कौशलेन्द्र सिंह आबकारी निरीक्षक हंडिया, रोहन कुमार आबकारी निरीक्षक करछना, अमित श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक एसएसएसएफ आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी