पूरा डीजे सिस्टम ही चुरा लिया शातिरों ने, बेचने जा रहे थे तभी प्रयागराज पुलिस ने छह अपराधियों को दबोचा

ट्रक से लेकर टूल्लू पंप तक चुराने वाले शातिर चोर अक्सर पकड़ में आते रहते हैं। यमुनापार इलाके के बारा में तो शातिर चोरों ने पूरा का पूरा डीजे सिस्टम ही गायब कर दिया। मगर उसके उपकरण बेचने जाते वक्त शुक्रवार को पुलिसे के हत्थे चढ़ गए।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:14 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:14 PM (IST)
पूरा डीजे सिस्टम ही चुरा लिया शातिरों ने, बेचने जा रहे थे तभी प्रयागराज पुलिस ने छह अपराधियों को दबोचा
उपकरण बेचने जाते वक्त छह अपराधी शुक्रवार को पुलिसे के हत्थे चढ़ गए।

प्रयागराज, जेएनएन। कुछ भी चुराकर बेचने के लिए मिल जाए तो चोर उसे चुराने से बाज नहीं आते। ट्रक से लेकर टूल्लू पंप तक चुराने वाले शातिर चोर अक्सर पकड़ में आते रहते हैं। यमुनापार इलाके के बारा में तो शातिर चोरों ने पूरा का पूरा डीजे सिस्टम ही गायब कर दिया। मगर उसके उपकरण बेचने जाते वक्त शुक्रवार को पुलिसे के हत्थे चढ़ गए।

नहर पुलिया के पास घेर लिया पुलिस टीम ने

बारा थाने के इंस्पेक्टर टीका राम वर्मा को शुक्रवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के बबंधर नहर पुलिया के पास कुछ युवक जा रहे हैं जिनके पास चोरी का माल है। इंस्पेक्टर ने उप निरीक्षक अजीत सिंह, हेड कांस्टेबल बिपिन बिहारी, कांस्टेबल मोहित यादव, राजन यादव समेत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उस जगह पर जाकर छह युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि गिरफ्तार लोगों में सोनू भारतीया पुत्र इंदल, लाल चंद्र पासी पुत्र छेदी लाल, ननके उर्फ सागर पुत्र राम जग, अनुपम उर्फ छोटके पुत्र राम गोपाल, नन्हे उर्फ राम चन्द्र पुत्र शिव मूरत, राहुल पुत्र राजेश उर्फ भैया जी निवासी गण बबंधर गांव थाना बारा हैं। पुलिस के अनुसार सोनू भारतीया के के कब्जे से एक 315 बोर का देशी तमंचा व दो कारतूस बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त चोरी की दो मोटर साइकिल, चार बोरियों में चोरी हुए डीजे की मशीन, स्ट्रेजर, मिक्सर, स्टेप्लाइजर व एक पिट्ठू बैग में लैपटॉप, चार्जर आदि व स्क्रीन टच दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। इन लोगों ने 15 दिन पहले डीजे सिस्टम चोरी कर लिया था और आज बेचने जा रहे थे।

chat bot
आपका साथी