स्मार्ट सिटी में पार्किंग और वेंडिग जोन के विकास पर जोर

स्मार्ट सिटी एडवाइजरी फोरम की दूसरी बैठक में पार्किंग व वेंडिंग जोन के विकास पर जोर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:05 AM (IST)
स्मार्ट सिटी में पार्किंग और वेंडिग जोन के विकास पर जोर
स्मार्ट सिटी में पार्किंग और वेंडिग जोन के विकास पर जोर

जासं, प्रयागराज : स्मार्ट सिटी एडवाइजरी फोरम की दूसरी बैठक गुरुवार को कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में हुई। जिसमें सदस्यों ने स्मार्ट सिटी के कार्यो को तेज करने के साथ मूलभूत सुविधाएं विकसित करने पर जोर दिया।

स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व नगर आयुक्त रवि रंजन ने बताया कि शहर में दो सौ पार्को में ओपेन एयर जिम, 113 नए बस शेल्टर होम, टूरिस्ट इनफार्मेशन सेंटर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, स्मार्ट स्कूल, स्वचालित शौचालय आदि बनाए जाने हैं। सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी ने सुझाव दिया कि शहर के स्कूलों में मल्टी एक्टीविटी प्ले उपकरणों की व्यवस्था की जाए। महापौर अभिलाषा गुप्ता ने सर्वांगीण विकास पर बल दिया। शहर की सीवरेज, पार्किंग, जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। सड़कों को भी दुरुस्त किया जाए। शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी ने सरोजनी नायडू मार्ग पर स्ट्रीट स्केप का निर्माण कराने को कहा। अन्य सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिए। बैठक में संजीव अग्रवाल, जगदीश गुलाटी, डा. एलएस ओझा, राजन शुक्ला, गिरिजेश द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। मूंज क्रॉफ्ट क्लस्टर में एसपीवी के गठन को करें आवेदन

जासं, प्रयागराज : मूंज क्रॉफ्ट क्लस्टर में एसपीवी के गठन के लिए 24 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। एसपीवी संस्था में न्यूनतम 20 सदस्य होने चाहिए। कुल सदस्यों में न्यूनतम दो तिहाई सदस्य ओडीओपी उत्पाद से संबंधित होने चाहिए। परियोजनाओं के संचालन प्रबंधन एवं रख-रखाव का दायित्व एसपीवी का होगा। इनके संचालन पर आवर्ती व्यय इस योजनांतर्गत वहन नहीं किए जाएंगे। उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता प्रोत्साहन केंद्र, उपायुक्त अजय कुमार चैरसिया ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद सामान्य सुविधा केंद्र योजना के अंतर्गत मूंज क्रॉफ्ट क्लस्टर जिसमें डिजाइन डेवलपमेंट एंड ट्रेनिग सेंटर, उत्पाद प्रदर्शन सह विक्रय केंद्र, रॉ मैटेरियल बैंक, कॉमन प्रोडक्शन-प्रोसेसिग सेंटर तथा पैकेजिग लेबलिग एवं बार कोडिग सुविधाएं होंगी।

chat bot
आपका साथी