Electricity Department Campaign : प्रयागराज में 20 दिन के भीतर आठ हजार बकाएदारों का काटा जा चुका है कनेक्शन

Electricity Department Campaign बिजली विभाग के मुख्य अभियंता ओपी यादव का कहना है कि जिन उपकेंद्रों के उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता ने बेहतर कार्य किया है उनको पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही प्रशस्ति पत्र से भी नवाजा जाएगा। वहीं जिन्होंने लापरवाही बरती होगी उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 12:45 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 12:45 PM (IST)
Electricity Department Campaign : प्रयागराज में 20 दिन के भीतर आठ हजार बकाएदारों का काटा जा चुका है कनेक्शन
बिजली विभाग ने प्रयागराज में बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

प्रयागराज, जेएनएन। बिजली विभाग ने एक से 20 अक्टूबर तक आठ हजार बकाएदारों का कनेक्शन काटकर अपनी सख्ती का संकेत दिया है। वहीं, विभाग की सख्ती का असर यह रहा कि इसमें सात हजार से अधिक बकाएदारों ने भी भुगतान कर दिया। इससे विभाग को एक बड़े राजस्व की प्राप्ति भी हुई है और उच्चाधिकारियों ने इसके लिए संबंधित उपखंड के अधिकारियों की पीठ भी थपथपाई है।

उपभोक्ताओं के समस्याओं का हुआ निस्तारण

बिजली विभाग ने बकाएदारों के कनेक्शन ही नहीं काटे, बल्कि उनकी समस्याओं का निस्तारण भी बढ़-चढ़कर किया है। हर माह एक प्रथम और अंतिम सप्ताह में शिकायत निवारण महाकैंप का आयोजन कर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत भी प्रदान की है। जिन लोगों की समस्याएं कई माह से हल नहीं हो पा रही थी, उनकी शिकायतें 48 घंटे के भीतर दूर हो गईं। गलत बिजली का बिल तो ठीक किया ही गया, जिनके यहां मीटर खराब थे उसे भी बदल दिया गया। इसके अलावा अन्य समस्याओं का भी समाधान हुआ।

869 के खिलाफ दर्ज कराई गई बिजली चोरी की रिपोर्ट

अभियान के दौरान रामबाग, म्योहाल, टैगोर टाउन, करैलाबाग, नैनी, बमरौली, कल्याणी देवी डिजीवन में 20 दिनों में बिजली चोरी करते हुए 869 लोगों को पकड़ा गया। इसमें से अधिकांश लोगों ने कनेक्शन तो लिया था, लेकिन दिन ढलने के बाद कटियामारी करते थे। जबकि कई ऐसे थे जिन्होंने मीटर के पास से केबल काटकर बाईपास कर रखा था। इन सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। साथ ही जुर्माना भी लगाया गया।

मुख्‍य अभियंता बोले-बेहतर कार्य करने वाले पुरस्कृत होंगे

मुख्य अभियंता ओपी यादव का कहना है कि जिन उपकेंद्रों के उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता ने बेहतर कार्य किया है, उनको पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही प्रशस्ति पत्र से भी नवाजा जाएगा। वहीं, जिन्होंने लापरवाही बरती होगी, उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी।

chat bot
आपका साथी