पंचायत चुनाव : आठ विकास खंड महिला प्रमुख के लिए आरक्षित

शनिवार रात में जारी पंचायत चुनाव के आरक्षण के अनुसार आठ विकास खंड में ब्लाक प्रमुखी महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई है। आठ विकास खंड सामान्य हैं। तीन ब्लाक अनुसूचित जाति और चार ब्लाक अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुए हैं। पिछले चुनाव तक जिले में 20 विकास खंड थे। इस बार तीन ब्लाक बढ़ गए हैं। ब्लाक प्रमुख का चयन बीडीसी सदस्य करेंगे। ब्लाक प्रमुख बनने के लिए उन्हें बीडीसी सदस्य का चुनाव जीतना अनिवार्य होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 04:20 AM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 04:20 AM (IST)
पंचायत चुनाव : आठ विकास खंड महिला प्रमुख के लिए आरक्षित
पंचायत चुनाव : आठ विकास खंड महिला प्रमुख के लिए आरक्षित

जासं, प्रयागराज : शनिवार रात में जारी पंचायत चुनाव के आरक्षण के अनुसार आठ विकास खंड में ब्लाक प्रमुखी महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई है। आठ विकास खंड सामान्य हैं। तीन ब्लाक अनुसूचित जाति और चार ब्लाक अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुए हैं। पिछले चुनाव तक जिले में 20 विकास खंड थे। इस बार तीन ब्लाक बढ़ गए हैं। ब्लाक प्रमुख का चयन बीडीसी सदस्य करेंगे। ब्लाक प्रमुख बनने के लिए उन्हें बीडीसी सदस्य का चुनाव जीतना अनिवार्य होगा। ब्लाक प्रमुख का आरक्षण :

एससी महिला : शंकरगढ़ और भगवतपुर

एससी : कोरांव, होलागढ़, सोरांव

ओबीसी महिला : धनुपुर और मऊआइमा

ओबीसी : सैदाबाद, प्रतापपुर, फूलपुर, कौड़िहार

महिला : करछना, उरुवा, मेजा, मांडा

सामान्य : बहादुरपुर, हंडिया, जसरा, बहरिया, श्रृंग्वेरपुर धाम, बहरिया, कौंधियारा, सहसों, चाका जिला पंचायत सदस्य का आरक्षण :

- अनुसूचित जाति महिला : शंकरगढ़ प्रथम, भगवतपुर तृतीय, चाका, शंकरगढ़ द्वितीय, सैदाबाद चतुर्थ, मांडा चतुर्थ, सोरांव प्रथम।

- अनुसूचित जाति : कोरांव चतुर्थ, कोरांव प्रथम, भगवतपुर द्वितीय, प्रतापपुर चतुर्थ, जसरा चतुर्थ, कौंधियारा द्वितीय, सहसों प्रथम, बहरिया चतुर्थ, बहरिया द्वितीय, प्रतापपुर द्वितीय, सोरांव तृतीय, शंकरगढ़ तृतीय, सोरांव द्वितीय, कौंधियारा तृतीय।

- ओबीसी महिला : सैदाबाद तृतीय, भगवतपुर प्रथम, कौड़िहार प्रथम, बहरिया तृतीय, बहरिया प्रथम, कौड़िहार द्वितीय, सहसों द्वितीय, कौंधियारा प्रथम।

- ओबीसी : मऊआइमा द्वितीय, मऊआइमा चतुर्थ, सैदाबाद द्वितीय, बहादुरपुर तृतीय, जसरा तृतीय, धनुपुर चतुर्थ, धनुपुर द्वितीय, हंडिया प्रथम, धनुपुर पंचम, फूलपुर चतुर्थ, मांडा प्रथम, फूलपुर प्रथम, फूलपुर तृतीय, फूलपुर द्वितीय।

- महिला : सैदाबाद पंचम, कोरांव पंचम, होलागढ़ तृतीय, श्रृंग्वेरपुर धाम प्रथम, उरुवा द्वितीय, बहादुरपुर चतुर्थ, बहादुरपुर प्रथम, होलागढ़ द्वितीय, बहादुरपुर द्वितीय, कोरांव तृतीय, मेजा प्रथम, मेजा तृतीय, उरुवा चतुर्थ, मेजा चतुर्थ।

- सामान्य : मऊआइमा प्रथम, मऊआइमा तृतीय, धनुपुर प्रथम, श्रृंग्वेरपुर धाम तृतीय, होलागढ़ प्रथम, कोरांव षष्टम, धनुपुर तृतीय, उरुवा तृतीय, कोरांव द्वितीय, जसरा द्वितीय, जसरा प्रथम, श्रृंग्वेरपुर धाम द्वितीय, करछना द्वितीय, प्रतापपुर प्रथम, करछना तृतीय, प्रतापपुर तृतीय, हंडिया द्वितीय, सैदाबाद प्रथम, करछना चतुर्थ, हंडिया तृतीय, मेजा द्वितीय, उरुवा प्रथम, हंडिया चतुर्थ, मांडा द्वितीय, मांडा तृतीय, करछना प्रथम, करछना पंचम। क्षेत्र पंचायत सदस्य का आरक्षण :

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों यानी बीडीसी पदों का भी आरक्षण जारी कर दिया गया है। कुल 2086 पदों में 1396 पद आरक्षित हैं। शेष 690 पद अनारक्षित हैं। आरक्षित वर्ग में सर्वाधिक 360 पद पिछड़ा वर्ग के लिए हैं। सबसे कम 179 पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हैं। अनुसूचित जाति के लिए 333 पद, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 192 पद आरक्षित रखे गए हैं। महिलाओं के लिए 332 पद सुरक्षित रखे गए हैं। ब्लाक एससी महिला एससी ओबीसी महिला ओबीसी महिला अनारक्षित

शकरगढ़ 10 19 08 14 11 23

भगवतपुर 08 15 07 12 08 21

कोराव 16 32 14 28 23 45

होलागढ़ 07 13 07 12 10 23

सोराव 07 12 07 12 11 25

सहसों 05 09 05 09 08 16

श्रृंग्वेरपुर धाम 06 11 06 12 18 21

माडा 08 15 08 16 14 29

बहरिया 10 19 11 20 18 37

कौंधियारा 07 13 07 14 13 26

प्रतापपुर 09 18 10 20 19 36

मऊआइमा 08 14 08 16 15 31

बहादुरपुर 08 14 09 16 14 32

उरवा 08 16 09 18 17 34

चाका 03 04 03 05 05 12

मेजा 08 15 09 17 16 34

फूलपुर 07 13 08 15 15 30

जसरा 07 13 08 16 15 30

सैदाबाद 10 18 12 22 21 44

धनूपुर 08 16 11 20 20 41

कौड़िहार 04 06 04 08 08 18

हंडिया 07 14 10 18 19 38

करछना 08 14 11 20 21 44

chat bot
आपका साथी