खाद्य तेलों की कीमतों में फिर आई तेजी, प्रयागराज में सरसों के तेल व पामोलीन के साथ रिफाइंड का यह है रेट

दो-तीन दिन पहले तक सरसों के तेल का थोक मूल्य 15 किलो प्रति टीन 2110 रुपये पामोलीन का दाम 15 किलो टीन 1910 रुपये और रिफाइंड का रेट 15 लीटर टीन 1910 रुपये था। वह अब बढ़कर क्रमश 2170 1925 और 1940 रुपये हो गया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 11:42 AM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 11:42 AM (IST)
खाद्य तेलों की कीमतों में फिर आई तेजी, प्रयागराज में सरसों के तेल व पामोलीन के साथ रिफाइंड का यह है रेट
खाद्य तेलों का रेट फिर प्रयागराज में बढ़ गया है।

प्रयागराज, जेएनएन। पिछले दिनों खाद्य तेलों की कीमतों में कमी हुई थी। वहीं दो दिनों से प्रयागराज जनपद में रेट में फिर से तेजी हो गई है। सरसों के तेल 15 किलो के टीन पर करीब 60 रुपये की वृद्धि हुई है। वहीं पामोलीन में 15 रुपये और रिफाइंड में 30 रुपये की बढोतरी हुई है। हालांकि, अन्य खाद्य सामग्रियों की कीमतें स्थिर हैं। 

खाद्य तेलों के फुटकर दाम में भी बढ़ोतरी होगी

दो-तीन दिन पहले तक सरसों के तेल का थोक मूल्य 15 किलो प्रति टीन 2110 रुपये, पामोलीन का दाम 15 किलो टीन 1910 रुपये और रिफाइंड का रेट 15 लीटर टीन 1910 रुपये था। वह अब बढ़कर क्रमश: 2170, 1925 और 1940 रुपये हो गया है। इससे खाद्य तेलों के फुटकर दाम में भी बढ़ोतरी तय है। फिलहाल, सरसों का तेल 140-145 रुपये किलो, रिफाइंड 130 से 135 और पामोलीन 120 से 125 रुपये लीटर है। एक पखवाड़ा पहले शुरू शुरू हुई दाल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला थमा है। 

अरहर की दाल का घटा दाम

अरहर की दाल थोक में 90 से 94 रुपये किलो है। फुटकर में रेट करीब 100 रुपये किलो है। अरहर की दाल के थोक रेट में करीब दो सौ रुपये कुंतल की कमी हुई थी। अरहर की दाल पिछले सप्ताह तक नौ हजार से 9400 रुपये कुंतल थी। सोमवार को रेट घटकर 8800 से 9200 रुपये कुंतल हो गया। इससे फुटकर में जो दाल 100 रुपये में बिक रही थी। आटा, मैदा, सूजी, बेसन, चीनी आदि के दाम भी स्थिर हैं। थोक कारोबारियों का कहना है कि खाद्य तेलों का रेट कंपनियों पर निर्भर करता है। कंपनियों द्वारा रेट बढ़ा देने पर यहां भी दाम में वृद्धि होती है। घटाने पर रेट में गिरावट होती है। 

chat bot
आपका साथी