मुख्तार अंसारी के करीबियों पर भी शिकंजा कसेगी ईडी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम बांदा जेल में बंद माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 01:10 AM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 01:10 AM (IST)
मुख्तार अंसारी के करीबियों पर भी शिकंजा कसेगी ईडी
मुख्तार अंसारी के करीबियों पर भी शिकंजा कसेगी ईडी

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों पर भी शिकंजा कसेगी। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अवैध रूप अर्जित की गई करोड़ों रुपये कीमती संपत्ति चिह्नित कर उसे अटैच करने की कार्रवाई की जाएगी। माफिया ने रविवार को जेल में हुई पूछताछ के दौरान ईडी अधिकारियों को कई सहयोगियों के नाम बताए हैं। कहा जा रहा है कि जांच का दायरा अब और बढ़ाया जाएगा ताकि सिडीकेट से जुड़े हर शख्स के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हो।

ईडी की प्रयागराज इकाई ने माफिया घोषित किए गए विधायक मुख्तार अंसारी के विरुद्ध कुछ माह पहले मनीलांड्रिग का केस दर्ज किया था। विवेचना में पता चला है कि मुख्तार की गाजीपुर, मऊ, लखनऊ समेत कई जगह नामी-बेनामी संपत्ति है। उससे जुड़े लोग अलग-अलग जिले में रहते हैं, जिनके नाम से चल व अचल संपत्ति अर्जित की गई है। थानों में दर्ज रिपोर्ट और विभागीय तफ्तीश में इसके साक्ष्य मिले हैं। इसी आधार पर ईडी ने सेशन कोर्ट में मुख्तार का बयान दर्ज करने के संबंध अर्जी दी थी। कोर्ट ने ईडी के उपनिदेशक मनीष कुमार यादव, सहायक निदेशक गुंजन कुमार झा और सहायक प्रवर्तन अधिकारी सौरभ कुमार की टीम को पूछताछ के लिए अनुमति दी। इसके बाद ईडी की टीम ने बांदा जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में पहुंचकर पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार अफसरों ने बैंक खाते, संपत्ति, सहयोगियों और आय के स्त्रोत समेत कई बिदुओं पर पूछताछ की है। कहा जा रहा है कि मुख्तार से दोबारा पूछताछ की जाएगी। इसके बाद आगे कार्रवाई को विस्तार दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी