डीसीएम कंटेनर में गांजा तस्‍करी को बनाया था तहखाना, STF व NCB लखनऊ ने हाईवे पर गांजा संग दो को पकड़ा

एसआइ वेद प्रकाश पांडेय एसटीएफ प्रयागराज की टीम द्वारा तस्करों की निगरानी करते हुए एनसीबी (नाकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो) लखनऊ को सूचना दी गई। सूचना के क्रम में एनसीबी लखनऊ की टीम द्वारा क्षेत्र में पहुंचकर एसटीएफ की टीम से मिलकर थाना प्रभारी हंडिया को भी सूचित किया गया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 09:35 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 09:35 AM (IST)
डीसीएम कंटेनर में गांजा तस्‍करी को बनाया था तहखाना, STF व NCB लखनऊ ने हाईवे पर गांजा संग दो को पकड़ा
मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो को प्रयागराज में गिरफ्तार किया गया। 4 कुंतल 70 किग्रा गांजा बरामद हुआ।

प्रयागराज, जेएनएन। मादक पदार्थों की तस्करी में एसटीएफ को सफलता मिली। एसटीएफ ने प्रयागराज के हंडिया इलाके दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चार कुंतल से ज्यादा गांजा बरामद हुआ है। डीसीएम वाहन कंटेनर में गांजा की तस्करी के लिए विशेष रूप से तहखाना बनाया गया था। इसी तहखाने में 4 कुंटल 70 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजा के साथ दो अभियुक्तों को भी पकड़ा गया।

एनसीवी लखनऊ, एसटीएफ प्रयागराज व पुलिस की संयुक्‍त कार्रवाई

एसआइ वेद प्रकाश पांडेय एसटीएफ प्रयागराज की टीम द्वारा तस्करों की निगरानी करते हुए एनसीबी (नाकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो) लखनऊ को सूचना दी गई। सूचना के क्रम में एनसीबी लखनऊ की टीम द्वारा क्षेत्र में पहुंचकर एसटीएफ की टीम से मिलकर थाना प्रभारी हंडिया को भी सूचित किया गया।

वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर हंडिया में पकड़ा गया गांजा

प्राप्त सूचना के बाद एक डीसीएम कंटेनर को रोका गया तो उसमें गांजा की तस्करी के लिए विशेष रूप से बनाए गए तहखाने में 4 कुंटल 70 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजा के साथ दो अभियुक्तों कमलेश यादव पुत्र मेही लाल यादव निवासी चकहरबंश भटान थाना ज्ञानपुर जिला भदोही और कुशल सिंह पुत्र सूबेदार सिंह निवासी विगहिया थाना हंडिया प्रयागराज को शुक्रवार को वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर हंडिया थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया।

एसटीएफ के सीओ बोले- उड़ीसा से गांजा की हो रही थी सप्‍लाई

अभियुक्‍तों से विस्तृत पूछताछ व अन्य विधिक कार्यवाही एसटीएफ, एनसीवी और हंडिया पुलिस कर रही है। एसटीएफ के सीओ नवेंदु कुमार ने बताया कि गांजा उड़ीसा से आता था। गिरोह से जुड़े अन्य की तलाश चल रही है।

chat bot
आपका साथी