coronavirus के खतरे की वजह से प्रयागराज में भी इम्युनिटी बढ़ाने वाले फलों की मांग और दाम बढ़े

संतरा मौसमी केला कीवी आदि फलों को इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर माना जा रहा है। इसकी वजह से इन फलों की बिक्री में करीब 30 फीसद तक वृद्धि के अनुमान हैं। कारोबारियों का कहना है कि जिस अनुपात में बिक्री बढ़ी है उसी हिसाब से रेट में बढोतरी हुई है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:00 AM (IST)
coronavirus के खतरे की वजह से प्रयागराज में भी इम्युनिटी बढ़ाने वाले फलों की मांग और दाम बढ़े
इम्युनिटी बढ़ाने वाले फलों की बिक्री बढ़ गई। इसकी वजह से थोक और फुटकर दामों में भी तेजी आई है।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नाइट यानी रात्रिकालीन कर्फ्यू के कारण फलों की आवक भले लगभग 25 से 30 फीसद तक घट गई है। लेकिन, इम्युनिटी बढ़ाने वाले फलों की बिक्री बढ़ गई है। इसकी वजह से थोक और फुटकर दामों में भी तेजी आई है। 

संतरे, कीवी की बिक्री अधिक, कोरोना कर्फयू से आवक घटी

संतरा, मौसमी, केला, कीवी आदि फलों को इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर माना जा रहा है। इसकी वजह से इन फलों की बिक्री में करीब 30 फीसद तक वृद्धि के अनुमान हैं। कारोबारियों का कहना है कि जिस अनुपात में बिक्री बढ़ी है, उसी हिसाब से रेट में भी बढोतरी हुई है। मुंडेरा फल एवं सब्जी व्यापार मंडल के महामंत्री बच्चा यादव का कहना है कि कोरोना कर्फ्यू के कारण फलों की आवक करीब 25-30 फीसद घटी है। आवक कम होने और मांग बढऩे से लगभग 30 प्रतिशत तक भाव भी चढ़ गया है।   

नारियल पानी की मांग दोगुनी

सिविल लाइंस में प्रयाग संगीत समिति के समीप नारियल पानी बेचने वाले संजय का कहना है कि नारियल पानी की डिमांड इधर करीब दोगुनी हो गई है। पहले नारियल पानी 35 रुपये में एक पीस मिलता था। अब रेट बढ़कर 50 रुपये हो गया है। 

थोक और फुटकर रेट  

सेब- 75-80-150-200

अनार-75-80-140-160

संतरा-40-50-80-100

केला-25-30-50-60

अंगूर-28-40-80-100

नोट: दाम रुपये प्रति किलो में

chat bot
आपका साथी