खिताबी भिड़ंत में टाई पर छूटा मुकाबला, सुपर ओवर में डीएस स्‍पोटर्स ने मारी बाजी Prayagraj News

डीएस स्पोट्र्स क्रिकेट क्लब ने खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में सात विकेट पर 116 रन बनाए। इसमें शशांक ने 30 विराट जायसवाल ने नाबाद 28 बृजेंद्र त्रिपाठी ने 26 सौरभ त्रिपाठी ने 11 रन बनाए।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Tue, 02 Feb 2021 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2021 07:55 PM (IST)
खिताबी भिड़ंत में टाई पर छूटा मुकाबला, सुपर ओवर में डीएस स्‍पोटर्स ने मारी बाजी Prayagraj News
डीएस स्पोट्र्स क्रिकेट क्लब ने सुपर ओवर में चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट क्लब को पराजित किया।

प्रयागराज, जेएनएन। डीएस स्पोटर्स क्रिकेट क्लब ने सुपर ओवर में 14वीं नियाज हसन स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया। मंगलवार को केपी कालेज मैदान में फाइनल मैच टाई होने पर डीएस स्पोट्र्स क्रिकेट क्लब ने सुपर ओवर में चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट क्लब को पराजित किया।

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए डीएस स्‍पोटर्स ने दिया था 116 रन का लक्ष्‍य

डीएस स्पोट्र्स क्रिकेट क्लब ने खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में सात विकेट पर 116 रन बनाए। इसमें शशांक ने 30, विराट जायसवाल ने नाबाद 28, बृजेंद्र त्रिपाठी ने 26, सौरभ त्रिपाठी ने 11 रन बनाए। वहीं, अंशुमान पांडेय ने 3/20, उदय प्रताप सिंह ने 2/19, अमर चौधरी ने 1/17, अटल बिहारी राय ने 1/29 का योगदान दिया।

चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट क्‍लब भी 15 ओवर में बना सकी 116 रन

जवाब में उतरी चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट क्लब ने भी 15 ओवर में अपने पांच विकेट खोकर 116 रन बनाए। इसमें पार्थ मिश्रा ने नाबाद 37, अभिषेक यादव ने 25, यादवेंद्र सिंह यादव ने 14, मो. जाहिद अली व अंशुमान पांडेय ने 11-11 रन बनाए। वहीं, आनंद सागर ने 2/36, सौरभ त्रिपाठी ने 1/16, विराट जायसवाल ने 1/17, शुभ शर्मा ने 1/24 का योगदान दिए। मैच टाई होने पर सुपरओवर खेला गया।

सुपर ओवर में डीएस स्‍पोटर्स ने एक गेंद शेष रहते बनाए 18 रन

इसमें चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी कर 17 रन बनाए तो डीएस स्पोट्र्स क्लब ने एक गेंद पहले ही 18 रन बनाकर खिताबी मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस दौरान पूर्व रणजी क्रिकेटर व भारतीय रेलवे के सेलेक्टर केबी काला ने विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 30 हजार रुपये नकद दिए। वहीं, यासिर हसन ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं 20 हजार रुपये नकद  प्रदान किए। विराट जायसवाल को मैन ऑफ द फाइनल, राहुल राजपाल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट, शिवाकांत शुक्ला को बेस्ट बैट्समैन, अंशुमान पांडेय को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मिला। 

chat bot
आपका साथी