शराब के नशे मे ट्रैक पर लड़ दो मजदूर ट्रेन से कट मरे

शराब पीने के बाद रेल ट्रैक पर आपस में लड़ रहे बिहार के दो श्रमिक ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनकी जान चली गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 01:33 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 01:33 AM (IST)
शराब के नशे मे ट्रैक पर लड़ दो मजदूर ट्रेन से कट मरे
शराब के नशे मे ट्रैक पर लड़ दो मजदूर ट्रेन से कट मरे

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : शराब पीने के बाद रेल ट्रैक पर आपस में लड़ रहे बिहार के दो श्रमिकों की सोमवार देर रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर इलाके में हुआ। परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।

पुलिस के मुताबिक गया जिले के महकार थाना अंर्तगत आदमपुर गांव निवासी धर्मेंद्र मांझी (26) पुत्र गिरजा मांझी व गोरा मांझी (28) पुत्र मुखी मांझी सल्लाहपुर में झोपड़ी बनाकर रहते थे। बिहार के कई और मजदूर भी वहीं रहते हैं। सभी डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर (डीएफसीसी) के निर्माणाधीन ट्रैक के लिए आए हैं। सोमवार रात करीब 11 बजे धर्मेंद्र और गोरा सल्लाहपुर में चल रही रामलीला देखने गए थे। यहीं दोनों ने शराब पी। कुछ देर बाद उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो आपस में मारपीट करने लगे। गांव वालों ने उन्हें वहां से हटा दिया। मंगलवार सुबह लोगों ने दोनों को पटरी पर मृत देखा। साथी मजदूरों ने पुलिस को बताया कि दोनों झगड़ा करते-करते रेलवे पटरी पर पहुंच गए थे, इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए। देर रात घटना की सूचना पाकर पहुंची जीआरपी व पूरामुफ्ती पुलिस ने छानबीन की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इंस्पेक्टर पूरामुफ्ती आशुतोष तिवारी का कहना है कि मृतकों के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है, वह प्रयागराज आ रहे हैं। अभी तक की जांच में पता चला है कि ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है। किस ट्रेन की चपेट में आए हैं यह पता नहीं चल सका है। तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी