UPSC CSE 2019 Result : प्रतापगढ में सीएचसी बाबाबेलखर नाथ धाम में तैनात डा. शुभम का आइपीएस पद पर चयन

शुभम ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मां और पिता का आशीर्वाद एवं लोगों का सहयोग प्राप्त होता रहा है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 06:55 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:55 PM (IST)
UPSC CSE 2019 Result : प्रतापगढ में सीएचसी बाबाबेलखर नाथ धाम में तैनात डा. शुभम का आइपीएस पद पर चयन
UPSC CSE 2019 Result : प्रतापगढ में सीएचसी बाबाबेलखर नाथ धाम में तैनात डा. शुभम का आइपीएस पद पर चयन

प्रयागराज, जेएनएन। पडोसी जनपद प्रतापगढ़ में सीएचसी बाबाबेलखर नाथ धाम पर तैनात मेडिकल आफिसर डॉ. शुभम मौर्य का चयन यूपीएससी परीक्षा में 576 वीं रैक के साथ आइपीएस के पद पर हो गया। डॉ. मौर्य भदोही जनपद के नवोदय रोड, डायट जोरई ज्ञानपुर के निवासी हैं। उनके आइपीएस के पद पर चयन होने की जानकारी होने पर सीएचसी बाबाबेलखर नाथ धाम पर साथी चिकित्सा कर्मी खुशी से झूम उठे। इस दौरान अस्पताल में जश्न का माहौल रहा। यहां शुभम की तीन माह पहले पहली तैनाती हुई थी।

साथी चिकित्‍सकों और कर्मचारियों में खुशी की लहर

डॉ. शुभम मौर्य के पिता डॉ. रामबली मौर्य मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रह चुके हैं। माता डॉ. कल्पना मौर्य जीजीआइसी गोपीगंज में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात हैं। डॉक्टर शुभम मौर्य की छोटी बहन नेहा मौर्य बायोटेक की तैयारी कर रही हैं। उनके चयन पर सीएचसी बेलखरनाथ के साथ-साथ डॉक्टर शुभम मौर्य के गांव में लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मेडिकल अफसर शुभम मौर्य ने भदोही के ज्ञानपुर से हाईस्कूल और इंटर की शिक्षा ग्रहण की। वह अपनी सफलता का श्रेय पिता और माता को देते हैं।

माता पिता के आशीर्वाद और लोगों के सहयोग से मिली सफलता

शुभम ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मां और पिता का आशीर्वाद एवं लोगों का सहयोग प्राप्त होता रहा है। सीएचसी बाबाबेलखर नाथ धाम के अधीक्षक डॉ. नीरज कुमार  सिंह, बीपीएम लोकेश श्रीवास्तव, बीसीपीएम अमित सिंह, डा. उर्मिला शाहू, डा. राकेश रंजन, डा. महेंद्र प्रताप  सिंह, लैब टेक्नीशियन दिलीप गुप्ता, संजय पटेल, डा. आरिफ हुसेन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

chat bot
आपका साथी