संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर को परिनिर्वाण दिवस पर किया याद Prayagraj News

काशी प्रांत के पूर्व अध्यक्ष मनोज पासी ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर बाबा साहब के जीवन मूल्यों और मौजूदा समय में उसकी प्रासंगिकता पर चर्चा की।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 09:59 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 09:59 PM (IST)
संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर को परिनिर्वाण दिवस पर किया याद Prayagraj News
संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर को परिनिर्वाण दिवस पर किया याद Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन । संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। राजनीतिक दलों, विभिन्न सामाजिक संगठनों और अधिवक्ताओं ने बाबा साहब को याद किया।

बाबा साहब के जीवन मूल्यों की चर्चा

 समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में सपा नेताओं और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की ओर से समाज को दिए गए योगदान की जानकारी दी। निवर्तमान जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव ने गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए बाबा साहब के जीवन मूल्यों की चर्चा की। संचालन नगर अध्यक्ष इफ्तिखार हुसैन ने किया। पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, एमएलसी वासुदेव यादव, दूधनाथ पटेल, जीतलाल, राम मूरत 'नाटे चौधरीÓ सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।

बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत

बहुजन समाज पार्टी ने मंडल कार्यालय ममफोर्डगंज में डॉ भीमराव आंबेडकर का 64वां परिनिर्वाण दिवस मनाया। इसमें प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशांबी के जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। मुख्य अतिथि प्रयागराज, मीरजापुर, फैजाबाद और देवीपाटन मंडल के सेक्टर प्रभारी डॉ अशोक गौतम रहे। प्रतापपुर के विधायक हाजी मुस्तफा सिद्दीकी ने अध्यक्षता की। उन्होंंने कहा कि बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुखदेव वर्मा, पूर्व मंत्री अयोध्या पाल, पूर्व विधायक राजबली जैसल, राम तौलन आदि शामिल रहे।

अधिवक्‍ताओं ने पैदल भ्रमण कर बाबा साहब अमर रहें के नारे लगाए

एडवोकेट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सुभाष चौराहा से इलाहाबाद हाईकोर्ट चौराहा तक पैदल भ्रमण कर बाबा साहब अमर रहें के नारे लगाए। अध्यक्ष अजीत भाष्कर ने हाईकोर्ट चौराहा पर स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान राजाराम कुशवाहा, चंद्रप्रकाश निगम, सुधीर भारती, शरद कुमार और सरोज आदि शामिल रहे।

बाबा साहब के जीवन मूल्यों पर चर्चा

भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री विभव नाथ भारती ने पुराना बैरहना में बैठक की। काशी प्रांत के पूर्व अध्यक्ष मनोज पासी ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर बाबा साहब के जीवन मूल्यों और मौजूदा समय में उसकी प्रासंगिकता पर चर्चा की। इस बैठक में आरबी सरोज, संतोष त्रिपाठी, राहुल सागर आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी