गोवंशियों के गोबर से तैयार किए जा रहे दीये और लक्ष्मी-गणेश

इस बार दीपावली पर गोबर की बनी गणेश लक्ष्मी की पूजा की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 01:32 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 01:32 AM (IST)
गोवंशियों के गोबर से तैयार किए जा रहे दीये और लक्ष्मी-गणेश
गोवंशियों के गोबर से तैयार किए जा रहे दीये और लक्ष्मी-गणेश

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : इस बार दीपावली पर मिट्टी अथवा प्लास्टर आफ पेरिस निर्मित दीयों, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की जगह गोवंशीय के गोबर से बनाए दीयों की मांग बढ़ चली है। विश्व ड्क्षहदू परिषद (विहिप) की गोरक्षा इकाई ने इस दिशा में पहल की है। करीब 10 हजार मूर्तियां तैयार कराने का लक्ष्य रखा गया है। कोशिश है कि बाजार में उपलब्ध मिट्टंी के दीयों, लक्ष्मी गणेश से इसकी कीमत कम रखी जाए।

काशी प्रांत के मंत्री लालमणि तिवारी कहते हैं कि पर्यावरण संरक्षण के लिए तमाम प्रयास हो रहे हैं। इसी कड़ी में श्रीप्रेम गोशाला अनुसंधान ट्रस्ट में दिनेश मिश्र की देखरेख में मूर्तियों व गोबर की दियाली बनाई जा रही है। क्षेत्र की 22 महिलाओं का समूह दीये और मूर्तियां बना रहा है। इससे गोशाला की आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे। धार्मिक मान्यता भी पक्ष में

धार्मिक मान्यता भी इस बदलाव के पक्ष में है। माना जाता है कि गाय के शरीर में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है। सनातन मतावलंबी पूजन के पूर्व गाय के गोबर से ही लेपन करते हैं और गौरी-गणेश भी गाय के गोबर से ही बनाए जाते हैं। संरक्षित होगा पर्यावरण भी

मिट्टंी अथवा प्लास्टर आफ पेरिस से निर्मित वस्तुओं का डिस्पोजल समय लेता है। गोवंशीयों के गोबर से निर्मित दीये तथा मूर्तियां जल्द मिट्टंी में घुल जाएंगी। इसलिए इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम पहल माना जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएंगे

गोरक्षा इकाई के पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को शिशु संगम विद्यालय कीडगंज में हुई। इसमें गोवंशीयों के संरक्षण के लिए समाज के अन्य लोगों को जोडऩे की योजना बनाई गई। कहा गया कि बेसहारा गोवंशीय की मदद के लिए जनमानस को आगे आना होगा। इसी क्रम में गोबर से बनने वाली मूर्तियों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का भी निर्णय लिया गया। तय हुआ कि जिन गोशालाओं के आसपास गोबर से दियाली व मूर्तियां बनाने वाले लोग मिलेंगे, वहीं कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इस मौके पर भोलानाथ मिश्र, वीरेंद्र जायसवाल, अवधेश राय, सौरभ ड्क्षसह, चंद्रशेखर मिश्र, अंकित तिवारी, सुनील सोनकर, चंद्रशेखर साहू, केके पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी