वीनू मांकड़ ट्राफी के लिए यूपी अंडर 19 टीम का जिला ट्रायल पांच से Prayagraj News

इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त संयोजक (मंडल क्रिकेट) अखिलेश त्रिपाठी के अनुसार पांच फरवरी को प्रतापगढ़ और मिर्जापुर जिलों के क्रिकेटरों का चयन परीक्षण होगा जबकि छह व सात फरवरी को प्रयागराज (इलाहाबाद) के खिलाड़ियों का ट्रायल होगा।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2021 05:18 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2021 05:18 PM (IST)
वीनू मांकड़ ट्राफी के लिए यूपी अंडर 19 टीम का जिला ट्रायल पांच से Prayagraj News
छह व सात फरवरी को प्रयागराज (इलाहाबाद) के खिलाड़ियों का ट्रायल होगा।

प्रयागराज, जेएनएन। वीनू मांकड़ ट्रॉफी की यूपी टीम के लिए अंडर-19 आयुवर्ग के क्रिकेटरों का जिला स्तरीय चयन ट्रायल पांच फरवरी से केपी कॉलेज मैदान पर आयोजित किया जाएगा।
इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त संयोजक (मंडल क्रिकेट) अखिलेश त्रिपाठी के अनुसार पांच फरवरी को प्रतापगढ़ और मिर्जापुर जिलों के क्रिकेटरों का चयन परीक्षण होगा जबकि छह व सात फरवरी को प्रयागराज (इलाहाबाद) के खिलाड़ियों का ट्रायल होगा। उन्होंने कोरोना काल के पहले अंडर-19 आयुवर्ग में यूपीसीए का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले क्रिकेटरों से अपने जिले के अनुसार नियत तिथि पर चयन परीक्षण के लिए सुबह 10 बजे केपी कॉलेज मैदान पर प्रितेश सोनकर को रिपोर्ट करने को कहा है।

आरपीएल के लिए खिलाड़ियों की हुई नीलामी
 हर वर्ष होली के अवसर पर आयोजित होने वाली रसूलपुर प्रीमियर लीग (आरपीएल) के लिए 96 खिलाड़ियों को नीलामी प्रक्रिया में खरीदा गया है। लीग में इस बार भी आठ टीमें, प्रयाग पेंट पैलेस, किंग्स इलेवन वसीयाबाद, कुंबियाना वारियर्स, चबुतरी मैजिकल स्टार, सनराइजर्स बगिया, शगुन पैलेस, सैयदवाड़ा सुपर किंग्स और तुलसीपुर नाइटराइडर्स भाग लेंगी।

जस्टिस एसआई जाफरी टी-20 क्रिकेट 13 से
 जस्टिस एसआई जाफरी स्मृति कैशमनी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 13 फरवरी से एमआईसी मैदान पर खेली जाएगी। टूर्नामेंट सचिव इलाहाबाद हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एनआई जाफरी एवं आयोजन सचिव शमशेर अली (चंदा) ने बताया कि नॉकआउट आधार पर आयोजित इस प्रतियोगिता में आठ टीमों को प्रवेश दिया गया है। कलर ड्रेस एवं सफेद गेंद से होने वाली प्रतियोगिता की विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 51,000 रुपये तथा उपविजेता को 35,000 रुपये के साथ ट्रॉफी दी जाएगी।
क्वार्टर फाइनल तक प्रत्येक मैन ऑफ द मैच को डेढ़ हजार, सेमीफाइनल में ढाई हजार एवं मैन ऑफ द फाइनल को पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार के साथ दिए जाएंगे। मैन ऑफ दिन दि टूर्नामेंट को इंग्लिश विलो बैट दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी