जिला स्तरीय बालक और बालिका जूनियर एथलेटिक्स और हैंडबाल प्रतियोगिता 25 को Prayagraj News

फिट इंडिया ओपन स्टेट प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिका पूनम गुप्ता ने गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 11:03 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 05:10 PM (IST)
जिला स्तरीय बालक और बालिका जूनियर एथलेटिक्स और हैंडबाल प्रतियोगिता 25 को Prayagraj News
जिला स्तरीय बालक और बालिका जूनियर एथलेटिक्स और हैंडबाल प्रतियोगिता 25 को Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। खेल निदेशालय की ओर से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर जिला स्तरीय बालक और बालिका जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 25 जनवरी को कराई जाएगी। प्रतियोगिता सुबह दस बजे से मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में होगी। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिल तिवारी ने बताया कि इसी दिन जिला स्तरीय जूनियर हैंडबाल बालक प्रतियोगिता कराई जाएगी। इच्छुुक टीमें स्टेडियम में प्रशिक्षक से संपर्क कर सकते हैं।

पूनम गुप्ता ने एथलेटिक में जीता दो गोल्ड मेडल

लखनऊ में आयोजित फिट इंडिया ओपन स्टेट प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिका पूनम गुप्ता ने गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया। वह प्राथमिक विद्यालय आरा कला विकास खंड सैदाबाद में तैनात हैं। इस उपलब्धि के लिए उनके स्कूल की प्रधानाध्यापिका और जिला व्यायाम शिक्षक आशुतोष मौर्या, सैदाबाद के ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अशोक मौर्य आदि ने बधाई दी है।

तीन हजार मीटर दौड़ में अमित ने मारी बाजी

हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी का 26वां त्रिदिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह सोमवार से मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में शुरू हुआ। पहले दिन छात्र-छात्राओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई। इसमें तीन हजार मीटर दौड़ में अमित सरोज अव्वल रहे। इसके पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद के प्राचार्य डॉ. आशीष जोशी और राजकीय महाविद्यालय रानीगंज प्रतापगढ़ की प्राचार्य डॉ. शुभा जोशी ने ध्वजारोहण कर किया। डॉ. जोशी ने कहा कि खेलकूद हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिल तिवारी ने कहा कि स्कूल स्तर पर खेलकूद और बढ़ावा देने की जरूरत है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शील प्रिय त्रिपाठी ने खेलों को राष्ट्रीय एकता के सूत्र में बांधने का सर्वोत्कृष्ट साधन बताया। 21 और 22 जनवरी को प्रतियोगिता महाविद्यालय परिसर में होंगी। इस मौके पर डॉ. नीतू सिंह, डा. भास्कर शुक्ला आदि थे।

प्रतियोगिताओं के परिणाम (प्रथम, द्वितीय और तृतीय)

- 100 मीटर बालक वर्ग में ध्रुव कुमार मिश्र, आदर्श कुशवाहा, अकमल रजा और बालिका वर्ग में सबा नाज, अमीषा यादव, रोजी बानो।

- 200 मीटर बालक वर्ग में अमित सरोज, ध्रुव कुमार मिश्र, अमरेंद्र कुमार और बालिका वर्ग में सबा नाज, शिवानी द्विवेदी, रोजी बानो।

- 400 मीटर बालक वर्ग में अकमल रजा, बिंद्रेश कुमार, आंजनेय कुमार मिश्र और बालिका वर्ग में शिवानी द्विवेदी, सोनाली द्विवेदी, सबा नाज।

- 800 मीटर बालक वर्ग में अमित सरोज, ध्रुव कुमार मिश्र, अमरेंद्र कुमार और बालिका वर्ग में शिवानी द्विवेदी, सोनाली द्विवेदी, फिजा बानो।

- 1500 मीटर बालक वर्ग में अमित सरोज, आंजनेय कुमार मिश्र, बिंद्रेश कुमार।

- 3000 मीटर बालक वर्ग में अमित सरोज, आंजनेय कुमार मिश्र और हर्ष त्रिपाठी।

chat bot
आपका साथी