दिव्‍यांग बच्चों ने छेड़ा गीतों का तराना, प्रस्तुति पर मंत्रमुग्‍ध हुए दर्शक Prayagraj News

सीपीएमआर मूक बधिर बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने देश भक्ति गीत कर चले हम फिदा जाने तन साथियों... ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगाओ नारा... धरती सुनहरी अम्बर नीला हर मौसम रंगीला ऐसा देश है मेरा आदि गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति की।

By Brijesh Kumar SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:15 AM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:15 AM (IST)
दिव्‍यांग बच्चों ने छेड़ा गीतों का तराना, प्रस्तुति पर मंत्रमुग्‍ध हुए दर्शक Prayagraj News
प्रयागराज में दिव्‍यांग बच्‍चों ने सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पेश किया।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज में भावनी वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत संचालित भावनी डे केयर सेंटर जार्जटाउन प्रयागराज के तत्वावधान में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्‍चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर बच्‍चों का उत्‍साहवर्द्धन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय हर्षवर्धन विधायक शहर उत्तरी प्रयागराज रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सीपीएमआर, मूक बधिर, बौद्धिक  दिव्यांग बच्चों ने देश भक्ति गीत कर चले हम फिदा जाने तन साथियों..., ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगाओ नारा..., हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए, दिल दिया है जान भी देंगे..., धरती सुनहरी अम्बर नीला हर मौसम रंगीला ऐसा देश है मेरा समेत एक से बढ़कर एक गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति की।

इसी कड़ी में कई देशभक्ति गीतों पर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। विधायक हर्षवर्धन ने सराहना की एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सचिव सुश्री पूनम सिंह द्वारा  किया गया। इस दौरान तमन्ना हॉस्पिटल से डॉक्टर अशोक शुक्ला जी उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम को तैयार कराने में विशेष योगदान सुनीता मिश्रा( कोऑर्डिनेटर), प्रीति श्रीवास्तव, आकांक्षा अग्रवाल, रिया तिवारी (फिजियोथैरेपिस्ट) द्वारा विशेष योगदान दिया गया।

chat bot
आपका साथी