फाफामऊ की शांतिपुरम कॉलोनी में गंदगी का अंबार

शांतिपुरम कॉलोनी में इन दिनों जगह-जगह गंदगी का ढेर लगे रहने से परेशान आवंटियों का आरोप है कि एक महीने से कॉलोनी के अंदर साफ-सफाई नहीं हो रही है। शांतिपुरम कॉलोनी ए बी सी डी ई एफ और जी सेक्टरों में बंटी हुई है। जिसकी साफ-सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम विभाग की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 08:23 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 08:23 PM (IST)
फाफामऊ की शांतिपुरम कॉलोनी में गंदगी का अंबार
फाफामऊ की शांतिपुरम कॉलोनी में गंदगी का अंबार

संसू, फाफामऊ : शांतिपुरम कॉलोनी में इन दिनों जगह-जगह गंदगी का ढेर लगे रहने से परेशान आवंटियों का आरोप है कि एक महीने से कॉलोनी के अंदर साफ-सफाई नहीं हो रही है। शांतिपुरम कॉलोनी ए, बी, सी, डी, ई, एफ और जी सेक्टरों में बंटी हुई है। जिसकी साफ-सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम विभाग की है। इन दिनों कॉलोनी के लोग डेंगू, मलेरिया के अलावा मच्छरजनित रोगों की चपेट में आ रहे हैं। कॉलोनी के आदर्श मिश्र, एसपी सिंह, मनीलाल विश्वकर्मा, दिनेश उपाध्याय आदि लोगों ने साफ-सफाई और फागिग करवाए जाने की नगर निगम विभाग के अधिकारियों से मांग की है। इस बाबत नगर निगम जोन-3 के जोनल अधिकारी रविंद्र सिंह का कहना है कि कर्मचारियों के अभाव में पूरी तरीके से साफ-सफाई कॉलोनी के अंदर नहीं हो पा रही है, लेकिन जल्द समस्या का निस्तारण हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी